Covid Cases In Japan: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (China Covid-19) इस वक्त चीन में जमकर कोहराम मचा रहा है। पहली और दूसरी लहर से ज्यादा बुरा हाल इस बार है। आलम यह है कि, चीन के सारे अस्पताल कोरोना मरीजों से भर गये हैं। शवदाह गृह के बाहर कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस बीच चीन ने दुनिया में कोरोना महामारी को फैलाने के लिए नियमों में बदलाव करते हुए ढील दे दिया वो भी इस हालत में जब एक करोड़ से भी ज्यादा मामले आ रहे हैं। चीन में हर रोज 10 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इस बीच इसका असर अब पड़ोसी देशों में भी देखने को मिलने लगा है। जापान 9Covid Cases In Japan) में भी अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में नये मामले सामने आ रहे हैं। हाल यह है कि, जापान में (Covid Cases In Japan) पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है।
जापान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में उछाल
जापान के राष्ट्रीय दैनिक द मेनिची के मुताबिक, इस साल की संख्या पिछले साल की तुलना में अलग पैमाने पर है। जापान वर्तमान में महामारी की अपनी आठवीं लहर से गुजर रहा है। पिछले साल 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक दैनिक मौत का आंकड़ा 3, 0, 1, 0, 0, 2, और 4 था। हफ्ते में कुल 10 लोगों की मौत ही हुई थी। स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर, इस वर्ष इसी सप्ताह में दैनिक मौत का आंकड़ा 315, 339, 306, 217, 271, 415 और 420 था। इस हफ्ते कुल 2,283 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 1 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक की तीन महीने की अवधि में व्यापक रूप से पिछले साल उस समय 744 मौतें हुई थीं, इस साल समान समय पर आंकड़ा 11,853 है।
इस उम्र के लोग ज्यादा मर रहे
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा बुजुर्गों की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, 90 और उससे अधिक उम्र के लोगों के मरने की संख्या 34.7 प्रतिशत थी, 80 से 90 के बीच की उम्र के लोगों का आंकड़ा 40.8 प्रतिशत है जबकि 70 से 80 के बीच की उम्र का 17 प्रतिशत था। कुल मिलाकर, 70 से 90 आयु वर्ग के लोगों में 92.4 प्रतिशत मौतें हुईं।
यह भी पढ़ें- China में एक नहीं 4 बल्कि वैरिएंट का तांडव,कोरोना महामारी पर चौंका देने वाला खुलासा