बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है। टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। लेकिन इंदौर में मेजबानों को हार झेलनी पड़ी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पहली जीत दर्ज की। अब इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा। इस बीच कई क्रिकेट फैंस को प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराया। टीम इंडिया उस मुकाबले की पहली पारी में 109 जबकि दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया। दिलचस्प बात है कि अभी तक सीरीज के तीनों ही मैच 3-3 दिन मे समाप्त हो गए।
कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक बड़ा फैसला ले सकते हैं, जो उनके करियर का सबसे बड़ा फैसला साबित हो सकता है। वह अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बाहर कर सकते हैं। इसका कारण विराट के आंकड़े हैं। उनका बल्ला सीरीज में अभी तक शांत रहा है। इतना ही नहीं, टेस्ट करियर में उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर 136 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली इस सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह 3 मैचों की 5 पारियों में केवल 111 रन बना सके हैं। नागपुर टेस्ट में उन्होंने केवल 12 रन बनाए। इसके बाद अपने घरेलू मैदान यानी दिल्ली में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 64 रन (44, 20) बनाए। इंदौर में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वह दो पारियों में 22 और 13 रन बना सके। 34 साल के विराट कोहली ने अभी तक करियर में 107 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
उन्होंने टेस्ट में 8230, वनडे में 12809 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4008 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विराट के नाम 10479 जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 14251 रन दर्ज हैं। ओवरऑल टी20 करियर में विराट ने अभी तक 11326 रन बनाए हैं। शायद ही अभी तक कोई ऐसा मौका होगा जब विराट को टीम से बाहर निकाला गया हो, ऐसे में रोहित शर्मा के लिए यह फैसला लेना कोई आसान बात नहीं होगी।