रुस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल से ज्यादा समय हो गए है। युद्ध को खत्म करवाने के लिए ज्यादातर देश अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहे है। इन सब के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगर वह सत्ता में होते तो रूस-यूक्रेन की जंग नहीं होती। ट्रंप ने कहा कि अगर वह फिर से सत्ता में वापस आते हैं तो रूस-यूक्रेन जंग को एक दिन में बंद करवा देंगे। उन्होंने कहा कि वो जंग खत्म कर तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोक सकते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी कर रही है। ट्रम्प फिर से रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। वह जगह-जगह जाकर अपना एजेंडा बता रहे हैं. ऐसे ही कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के युद्ध पर बयान दिया है।
ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, “रूस और यूक्रेन की जंग मैं एक दिन में बंद करा सकता हूं। मेरी सरकार आई तो तीसरा विश्व युद्ध भी नहीं होगा।” ट्रंप इससे पहले भी रूस और यूक्रेन के मसले पर बोल चुके हैं। एक बयान में उन्होंने कहा था कि वे होते तो रूस यूक्रेन पर हमला नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि हमारे समय में शांति बनाए रखने की कई कोशिशें सफल रहीं।
यूएस कैपिटल दंगा मामले में ट्रंप के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है। उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा चला सकती है। गुरुवार (2 मार्च) को ही अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक अदालत से ट्रंप के इस दावे को खारिज करने का आग्रह किया कि वह 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हिंसा मामले में मुकदमों से मुक्त हैं।