IAS Tejasvi Rana Success Story: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए लोग दिन-रात खूब मेहनत करते हैं और तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा भी लेते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं ऐसा सबके साथ हो इनमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो बिना कोचिंग के खुद के नोट्स तैयार करके परीक्षा में न केवल सफल होते हैं, बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी अभ्यर्थी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने देश नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा को क्रैक करने के लिए किसी शैक्षणिक संस्थान का सहारा नहीं लिया था। उन्होंने सिर्फ इंटरनेट की मदद से अपने नोट्स खुद तैयार किए थे और सफल हुईं। इस युवती का नाम है तेजस्वी राणा। कैसा था उनका सफर आइए जानते हैं।
UPSC प्रीलिम्स के लिए IAS तेजस्वी राणा की रणनीति
हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहे वाली तेजस्वी राणा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थीं। स्कूली एजुकेशन पूरी हो जाने के बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में बेहतर अंक आने के बाद उन्हें आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में एडमिशन मिला। इसके बाद, उन्होंने यहां से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। तेजस्वी ने इंजीनियरिंग पूरी कर लेने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी, बल्कि ऑनलाइन मौजूद कंटेट से पढ़ाई करने लगी और खुद ही नोट्स भी तैयार किये। वे एक सटीक रणनीति बनाकर पढ़ाई करने लगी। उनकी तैयारी कहां तक पहुंची है, इसकी जांच करने के लिए वे मॉक टेस्ट देती रहीं।
जब पूरी तैयारी के साथ तेजस्वी यूपीएससी की सिविल परीक्षा में शामिल हुई थीं तो पहले अटेम्प्ट में वे फेल हो गई थीं। वे पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स तो क्रैक कर ले गईं लेकिन मेंस से बाहर हो गईं थीं। एक बार असफल होने के बाद तेजस्वी ने अपनी कमियों पर काम किया। अपनी कमजोरी को पहचाना। वे कहां, गलत थीं। उनकी तैयारियों में कहां कौन सी खामी रह गई थी। इस पर काम करते हुए ऑनलाइन गाइंडेंस भी लेती रहीं। पूरी तैयारी के साथ एग्जाम में फिर शामिल हुईं। इस बार उन्होंने एग्जाम क्रैक कर लिया था। तेजस्वी ने एग्जाम में 12वीं रैंक हासिल की थी।