Chhattisgarh के Dhamtri ज़िले के सिहावा अंचल में बसा हुआ Bhursidongari गांव घोर Naxal प्रभावित इलाक़ा माना जाता है। लेकिन, गांव की यह ख़ासियत पूरे देश में इसे सबसे जुदा बना रही है। गांव में कुल 425 परिवार हैं, और हर परिवार से एक या दो लोग या तो सरकारी ऑफ़िसर हैं या फिर सरकारी कर्मचारी।