पंजाब की बेटी ने अमेरिका में ऐसा कमाल कर दिखाया है,जिससे पंजाब ही नहीं देश का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया। दरअसल ,पंजाब के गुरदासपुर की मनमीत कौर सिख महिला हैं जो अमेरिका में असिस्टेंट पुलिस चीफ बनकर देश औऱ पंजाब का नाम रौशन किया है।
पंजाब के गुरदासपुर जिले के भुल्लेचक गांव में जन्मी भारतीय मूल की मनमीत कौर अमेरिका में पढ़ी लिखी हैं। उनकी सफलता को देखकर परिवार और पूरे पंजाब में खुशी की लहर है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनमीत कौर के पिता कुलवंत सिंह ने कहा कि वह खुद नेवी में काम करते थे, उनकी बेटी मनमीत बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहती थी। “मनमीत को पिस्तौल का बहुत शौक था और अपने करियर के प्रति उसके जुनून ने उसे अमेरिका का सहायक पुलिस प्रमुख बना दिया।
वहीं मां सतवंत कौर ने इस गौरवपूर्ण क्षण को साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज़ है। मनमीत पढ़ाई में बहुत होशियार थी और अमेरिका में एफबीआई के तौर पर काम करने वाले अपने रिश्तेदारों से बहुत प्रभावित होती थी।
मनमनीत कौर की पढ़ाई की बात करें तो मनमीत ने छठी कक्षा तक की पढ़ाई जालंधर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल से की है। उसके बाद 1996 में मनमीत अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई। मनमीत ने अमेरिका में 12वीं की पढ़ाई पूरी की और फिर उसके बाद मनमीत कौर यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू हेवन से कमर्शियल लॉ चीफ और मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की मनमीत कौर 2008 में अमेरिका के पुलिस बल में शामिल हुईं।इसके बाद अब अपने सपने को पूरा करते हुए मनमीत अमेरिका में सहायक पुलिस प्रमुख बन गईं।
वहीं, गुरदासपुर के लोग पंजाब की इस बेटी का अमेरिकी पुलिस में इस पद को पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही मनमीत कौर को इस कामयाबी के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।