Hindi News

indianarrative

Skin Care: चेहरे पर से गायब हो जाएंगे गर्मी दाने, बस एक बार लगा लें यह Face Pack

Skin Care

Skin Care: गर्मी आते ही हमारी त्वचा ख़राब होने लगती है। सर्दियों में त्वचा पर एक अलग तरह का निखार होता है लेकिन गर्मियों में टैनिंग के साथ साथ पसीने से भी स्किन की हालत बेहद बेकार हो जाती है। लेकिन इसका (Skin Care) रामबाण इलाज है मुल्तानी मिट्टी। यह त्वचा को ठंडक भी देती है साथ साथ उसे निखारती भी है। चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए यह मिट्टी का पांच बेहद फायदेमंद है। आइये जानते है की इस पैक को कैसे और किसके साथ मिलाकर लगाना है।

टैनिंग के लिए लगाएं यह पैक

गर्मी के मौसम में टैनिंग होना एक आम बात है। इससे छुटकारा पाने (Skin Care) के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधे टमाटर का जूस और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर 30-40 मिनट के लिए लगा लें। जब ये सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें। नींबू और टमाटर के एसीडिक गुण बेजान और टैन्ड स्किन को ठीक करने का काम करते हैं।

चेहरे के धब्बो के लिए लगाएं यह पैक

चेहरे पर गहरे धब्बों से छुटकारा पाना हैस तो यह पैक आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे 30-40 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

स्किन को फ्रेश रखने के लिए

एक कटोरे में 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिला लें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। गुलाब जल स्किन के PH स्तर को संतुलित बनाए रखता है, जिससे आपकी स्किन फ्रेश लगने लगती है।

चिपचिपी त्वचा के लिए

मुल्तानी मिट्टी तेल को अच्छे तरीके से सोख लेती है। चेहरे पर मौजूद चिपचिपेपन को सोख कर मुल्तानी मिट्टी आपको साफ त्वचा (Skin Care) देती है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन और दो चम्मच ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30-40 मिनट बाद पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: Glowing Skin: इन घरेलू नुस्खों को करलें Skin Care रूटीन में शामिल, त्‍वचा बनेगी बेदाग और चमकदार