Hindi News

indianarrative

अमेरिका के इस सीक्रेट प्‍लेन को देख रूस-चीन के भी छूटे पसीने, जाने कितना खतरनाक

अमेरिका ने बनाया दुनिया का पहला सुपरसोनिक विमान

X-59 Aircraft: अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन ने नासा के लिए X-59 क्वाइट सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी प्लेन को बनाने का काम आखिरकार पूरा कर लिया है। इस दौरान खास बात यह हैं की इस विमान का प्रारंभिक इस्तेमाल नासा करेगा, हालांकि भविष्य में फिर इसे चीन और रूस के खिलाफ भी इस्लेमाल किया जा सकता है। यही नहीं इस विमान की ताजा तस्वीरों ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। X-59 क्वाइट सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी विमान जल्द ही यह पहली उड़ान भरने के लिए तैयार है इसकी साइड प्रोफाइल भी उतनी ही प्रभावशाली है जितनी कि इसका सामने का दृश्य।

कैसा है अमेरिका का X-59?

वैसे दूर से देखने में अमेरिका का क्यूएसएसटी भारत के तेजस विमान की तरह लग रहा है। इसमें भी तेजस की तरह डेल्टा विंग का इस्तेमाल किया गया है। बस इसकी नोज नुकीली न होकर किसी हाइपरसोनिक मिसाइल की तरह चपटी है। इस विमान में बैठा पायलट आम लड़ाकू विमानों की तरह आगे का दृश्य नहीं देख पाएगा। इसकी डिजाइन ही कुछ इस तरह से की गई है कि पायलट विमान के बीचों बीच बैठेगा।

ये भी पढ़े: अब Biden भी यूक्रेन की तबाही नहीं रोक सकता? रूस के सामने फिसड्डी निकला अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन

विमान के ऊपर लगे कैमरों से दिखेगा पूरा नजारा

इस विमान के ऊपरी हिस्से में एक एक्सटर्नल विज़न सिस्टम लगा हुआ है। X-59 का पायलट इसकी स्क्रीन में विमान के आगे की तस्वीरों को देख सकेगा। यह सिस्चम कई हाई -रिज़ॉल्यूशन कैमरों से जुड़ा हुआ है। X-59 विमान सुपरसोनिक स्पीड पर आराम से उड़ान भर सकता है। सुपरसोनिक स्पीड तक पहुंचने के दौरान यह विमान किसी तेज सोनिक बूम के बजाय कम आवाज पैदा करेगा।