Hindi News

indianarrative

Hair Care: इस चीज़ के इस्तेमाल से हो जाएंगे घने-मोटे और लंबे बाल, सब पूछने लगेंगे खूबसूरत बालों का राज़

Hair Care: मेथी दाने की ताकत को तो आयुर्वेद भी मान चुका है। ये छोटे-छोटे से पीले रंग के बीज इतने शक्तिशाली होते हैं कि ये कई तरह के रोगों से राहत दिला सकते हैं। लेकिन इनके फायदे सिर्फ यहीं खत्म नहीं होते, बल्कि ये बालों में भी नई जान डाल सकते हैं। बस आपको ये पता होना चाहिए कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है? इसी से जुड़े हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको हेयर फॉल से छुटकारा दिलाकर, घने और मोटे बाल पाने में मदद कर सकते हैं। इनके लगातार इस्तेमाल से आपके बालों में ऐसी चमक और दमक आ जाएगी कि देखने वाले भी इसका राज पूछने लगेंगे।

नारियल के तेल के साथ मेथी के बीज

मेथी के बीज का एक अन्य उपयोग इसके अर्क को नारियल के तेल के साथ मिलाना है। इस तरह तेल मेथी के बीज के गुणों से भरपूर हो जाता है, इसलिए आपको नारियल के तेल के साथ-साथ मेथी के बीज दोनों का दोगुना लाभ मिलता है। एक बड़ा चम्मच शुद्ध नारियल तेल लें और उसमें 2 चम्मच मेथी के बीज मिलाएं। नारियल तेल और मेथी के दानों को भूरा लाल होने तक उबालें। तेल को गुनगुने तापमान तक ठंडा होने दें जब यह ठंडा हो जाए तो तेल लें और इसमें से बीज निकाल दें।

मेथी दाना पाउडर और अंडे की जर्दी

आप मेथी के बीज के पेस्ट को अंडे की जर्दी के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक कप मेथी के बीज को पानी में भिगोना होगा और अगले दिन इसका पेस्ट बनाना होगा। एक बार जब आपको पेस्ट मिल जाए तो इसमें एक अंडा मिलाएं। अंडे का सफेद भाग काफी पतला और फिसलन भरा होता है, इसलिए आपको इसे अच्छी तरह से मिलाना होगा। इस अंडे और मेथी के पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे 45 मिनट तक रखें और फिर सादे पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: Hair Care: बाल हो गए हैं रूखे और बेजान? रामबाण इलाज है यह एक चीज़, तुरंत दिखने लगेगा असर