Mosquitoes Home Remedies: बरसात के दिनों में हवा में नमी रहने की वजह से मच्छरों का प्रजनन तेज हो जाता है, जिसके चलते हर घर में मच्छरों का प्रकोप फैल जाता है। मच्छरों के काटने की वजह से इन दिनों डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामले भी बढ़ जाते हैं। इनमें से डेंगू बुखार (Dengue fever) तो इतना जानलेवा है कि उसकी वजह से मनुष्य की जान भी जा सकती है। आपकी फैमिली के साथ ऐसी कोई ट्रेजडी न हो जाए, इसके लिए आपको मच्छरों से निजात पाने के उपाय कर लेने चाहिए। आज हम आपको ऐसे 2 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से मच्छर-मक्खी आपके घर से कोसों दोर रहेंगे।
मच्छर भगाने वाले पौधे
घर से मच्छरों को भगाने के लिए आप ओडोमास प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पौधे को सिट्रोनेला के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की ऊंचाई बहुत कम रहती है, इसलिए आप इसे आसानी से घर के आंगन या किसी गमले में लगा सकते हैं। इस पौधे की खासियत ये है कि यह कम पानी में भी आसानी से ग्रोथ कर जाता है। यानी कि आप इस पौधे को 2-3 दिन पानी न डालें तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सुगंध से दूर भागते हैं प्लांट
इस पौधे के पत्तों से ओडोमास जैसी भीनी सुगंध निकलती है, जिससे मच्छर दूर भाग जाता हैं। मच्छरों से मुक्ति पाने के लिए आप इस पौधे के पत्तों को अपने शरीर पर रगड़ लें या फिर इसके पत्तों का तेल बनाकर इस्तेमाल कर दें।
ये भी पढ़े: डेंगू बुखार गिरने लगा Blood Platelets Count? तो इन 2 पौधों के रस पीने से मिलेगी तुरंत राहत
इस पौधे से कीड़े-मकोड़ों को एलर्जी
पुदीने का पौधा भी मच्छरों को दूर भगाने में काफी काम आता है। असल में यह एक नॉन-टॉक्सिक प्लांट है, जिसे घर में लगाने से कीड़े-मकोड़े अपने आप ही दूर भाग जाते हैं। आप पुदीने का सेवन कर खुद की सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।मच्छरों से मुक्ति के लिए आप लैवेंडर का पौधा भी लगा सकते हैं। यह पौधा भी मच्छर-मक्खियों को दूर रखता है।