भारतीय क्रिकेट में ‘हिटमैन’ नाम से मशहूर कैप्टन रोहित शर्मा ने इस किस्से पर से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि आख़िर कैसे पड़ा उनका दूसरा नाम ‘हिटमैन’? इस नाम के पीछे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Ravi Shastri की कहानी जुड़ी हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कैसे उनका हिटमैन नाम पड़ा। रोहित का कहना है कि जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जमाया तो मैच के बाद एक इंसान ने उनको पहली बार हिटमैन के नाम से पुकारा था।
रोहित शर्मा दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजो में से एक हैं । रोहित जब फॉर्म में होते हैं, तो विश्व का बड़े से बड़ा गेंदबाज भी उनके सामने पस्त हो जाता है । यही वजह है कि भारतीय कप्तान के नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं। रोहित को उनकी तूफानी बैटिंग के चलते (Ravi Shastri)हिटमैन के नाम से पुकारा जाता है।
हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर इस नाम के पीछे की कहानी क्या है । इस बीच, रोहित ने खुद खुलासा किया है कि किस तरह से उनका नाम हिटमैन पड़ा।
किसने दिया हिटमैन नाम?
कप्तान रोहित शर्मा ने एक इवेंट में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनका नाम हिटमैन पड़ा । बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके हिटमैन नाम के पीछे की कहानी दिलचस्प है। उन्होंने बताया, “साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई। इस मैच में मैंने 16 छक्के जमाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इसके बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में किसी एक इंसान ने मुझसे कहा कि आप हिटमैन हैं और फिर Ravi ने ऑन एयर ‘द हिटमैन’ नाम से बुलाया। इस तरह मेरा नाम हिटमैन पड़ा।”
टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं
रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साल 2024 के जून महीने में दुनिया के इसी कोने में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में मुझे लगता है कि सभी उत्साहित होंगे और हम आगे की ओर देख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें-सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant के कारनामों से फैंस में खुशखबरी,प्रैक्टिस करते दिखे पंत।