Hindi News

indianarrative

सीरीज हारने के बाद अपने ही बयान के कारण ट्रोल हुए Hardik Pandya,पूर्व क्रिकेटर ने लगाई फटकार।

Hardik Pandya की कप्तानी में भारत को मिली हार

Hardik Pandya की अगुवाई में भारतीय T-20 टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। पांचवें मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । वहीं, इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने ही बयान से आलोचना के शिकार हो गए। उनके बयान के कारण आलोचकों को उन्हें ट्रोल करने का एक और मौका दे दिया। इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी उन्हें फटकार लगाई है।

हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या के बयान से पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट शेयर कर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जमकर लताड़ा है।

पांड्या ने आखिर क्या कहा?

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीरीज गंवाने के बाद अपने बयान में ये कहा था कि कभी-कभी हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में ये बयान देना हार्दिक को भारी पड़ जाएगा ये उन्होंने शायद सोचा नहीं होगा। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

मूर्खतापूर्ण बयान की बजाय हार से कमजोरियों पर करें फोकस-वेंकटेश

पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की बेहद सामान्य टीम रही है। उन्हें वेस्टइंडीज की उस टीम से हार का सामना करना पड़ा है, जो कुछ महीने पहले विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई। हम बांग्लादेश से भी वनडे सीरीज हार गए थे। उम्मीद है कि वह मूर्खतापूर्ण बयान की बजाय इस हार से कमजोरियों पर फोकस करेंगे।

‘टीम इंडिया की खराब फॉर्म देख कर निराशा मिलती है’

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम इंडिया की खराब फॉर्म देखकर काफी निराशा मिलती है। ऐसा लगता है कि टीम में जीत की भूख है ही नहीं। प्रसाद ने आगे लिखा कि ये जरूरी है कि ये टीम हां में हां मिलाने वालों की खोज में ना की जाए। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वजह से अंधे ना हो जाएं क्योंकि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें-Mumbai Indians:पुलिस वाले ने फेंकी ऐसी विकेटतोड़ बॉल,हर कोई हो गया दीवाना।