Hindi News

indianarrative

दिल्ली में Independence Day पर ये सड़कें रहेंगी बंद।पढ़िए ट्रैफिक अलर्ट

Independence Day 2022 में पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन

Independence Day के मौके पर दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। साथ ही इस मौके पर कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। अगर आप 15 अगस्त के दिन घर से बाहर जा रहे हैं,तो यह खबर आपके लिए है,जो आपको बताएगा कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली की कौन-कौन सी सड़कें प्रभावित रहने वाला है।

Independence Day के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए सोमवार रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। एक तरफ जहां दिल्ली की सभी सीमाओं को सील करके राजधानी में प्रवेश कर रहे गाड़ियों की कड़ी चेकिंग की जाएगी, वहीं लाल किले के आसपास की सड़कों से ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया जाएगा।

भारी वाहन और पैसेंजर वीकल्स के लिए डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से ही लागू हो जाएगा, वहीं अन्य गाड़ियों के लिए मंगलवार तड़के 4 बजे से प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, जो सुबह 11 बजे तक लागू रहेंगे।

Independence Day के कारण लाल किला और उसके आसपास के 4-5 किमी के दायरे से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा और आसपास के कुछ अस्पतालों में जाने के लिए लोगों को थोड़ी सी परेशानी हो सकती है ,ऐसे लोगों को घूमकर जाना पड़ेगा।

इन रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 12 बजे से रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता/ सराय काले खां से वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी कमर्शल/ गुड्स वीकल्स की एंट्री रोक दी जाएगी। सराय काले खां बस अड्डे से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच इंटरस्टेट बसों और डीटीसी व क्लस्टर स्कीम की लोकल बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी।

इन बसों को दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा या इनके रूट छोटे कर दिए जाएंगे। प्राइवेट वीकल्स की एंट्री मंगलवार तड़के 4 बजे से नियंत्रित की जाएगी। नेताजी सुभाष मार्ग, लोठियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक, निषादराज मार्ग (शांति वन से नेताजी सुभाष मार्ग), रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी कश्मीरी गेट), आउटर रिंग रोड (आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बायपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक) और एस्प्लेनेड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के बीच मंगलवार तड़के 4 बजे से सुबह 11 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

केवल विशेष रूप से जारी किए गए पार्किंग स्टीकर/लेबल लगी गाड़ियों को ही लाल किले के आसपास जाने की इजाजत होगी। अन्य गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।

Delhi Traffic
15 अगस्त के दिन दिल्ली ट्रैफिक में बदलाव

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले करें इन रास्तों का प्रयोग

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को रानी झांसी रोड फ्लाईओवर या आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मोरी गेट, पुल डफ्रिन और एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए जाना होगा। इसी तरह आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने के लिए भी पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड, बुलवर्ड रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड और युधिष्ठिर सेतु से होते हुए जाना पड़ेगा।

LNJP हॉस्पिटल आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी, लेकिन कस्तूरबा हॉस्पिटल जाने के लिए अजमेरी गेट से हौज काजी और चावड़ी बाजार होते हुए जाना पड़ेगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी आईटीओ से डीडीयू मार्ग होते हुए अजमेरी गेट की तरफ से जाना ज्यादा बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें-Independence Day Special: महात्मा गाँधी 15 अगस्त 1947 को क्यों जाना चाहते थे Pakistan? बेहद खास थी वजह, जानें