मशहूर वीजे और एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) ने जब बीते साल साउथ के फिल्म प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखर से शादी की थी, तब जमकर हंमामा बरप था। पिछले साल 1 सितम्बर को दोनों विवाह बंधन में बंधे थे। हाल ही दोनों की शादी को एक साल पूरा हो गया है। दोनों ने अपने प्यार भरे रिश्ते को सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की। शादी के एक साल पूरे होने पर महालक्ष्मी ने पति पर खूब प्यार लुटाया है। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों के चर्चे हो रहे हैं।
मालूम हो, महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है। दोनों की जोड़ी आम जोड़ियों से बिलकुल हटकर है। यही वजह है कि जब बीते साल 1 सितम्बर को दोनों की शादी की फोटोज सामने आई थीं तो खूब चर्चे हुए थे। कई यूजर्स ने यहां तक कहा था कि महालक्ष्मी ने रुपयों के लिए रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravindra Chandrasekaran) से शादी की है लेकिन महालक्ष्मी और रविंद्र को इससे फर्क नहीं पड़ता। महालक्ष्मी की रविंद्र से ये दूसरी शादी थी। वहीं उनकी शादी अनिल से हुई थी और दोनों का एक बेटा है। आपसी तनाव के बाद महालक्ष्मी ने अनिल से तलाक ले लिया था। इसके बाद महाललक्ष्मी ने रविंद्र से शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के बाद कई मौकों पर महालक्ष्मी, रविंद्र के के लिए अपना प्यार जता चुकी हैं।
महालक्ष्मी ने शेयर किया पोस्ट
महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन ने अपने अपनी पहली शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। रविंद्र ने महालक्ष्मी के लिए लंबा-चौड़ा प्यार भरा नोट लिखा रविंद्र ने अपने दिल की बातें बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश की हैं। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें महालक्ष्मी एक कस्टमाइज्ड केक के साथ दिख रही हैं।रविंद्र की लंबी चौड़ी पोस्ट के जवाब में महालक्ष्मी ने लिखा है, ‘अम्मू यू डैमेज्ड मी लेकिन इट्स ओके yenna sonnalum. मैं अपनी कुकिंग नहीं छोडूंगी। तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास हो। मैं तुम्हारी तरह इतनी अच्छी तरह से प्यार एक्सप्रेस नहीं कर सकती इससे अच्छा मैं अपना प्यार जाहिर कर सकती हूं। Happy anniversary my better half’।
View this post on Instagram
बताते चले, महालक्ष्मी और रविंद्र की मुलाकात फिल्म ‘विदुम वरई काथिरु’ के सेट पर हुई। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कन्नड़ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने ‘वाणी रानी’ जैसे शोज में काम किया है। इसके अलावा वे ‘चेल्लामय’, ‘ऑफिस’, ‘अरसी’, ‘थिरु मंगलम’, ‘यामिरुक्का बयामेन’ और ‘केलाडी कनमनी’ के जरिए भी पहचान बना चुकी हैं।