खालिस्तानी आतंकियों को शरण देने और भारत के ऊपर निज्जर हत्या का झूठा आरोप लगाना कनाडा को भारी पड़ गया। पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ओर से Canada में रह रहे हिन्दुओं को दी गई धमकी के बाद भारत सरकार की सख्ती के बाद कनाडाई सरकार के होश पाख्ता हो गए हैं। कनाडाई मंत्री ने आतंकी पन्नू को चेतावनी दी है कि इस तरह का बयान ना काबिले बर्दाश्त है।
Canada में सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने भारतीय हिंदुओं से कनाडा छोड़ने के लिए कहा है। उसके वायरल वीडियो पर कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि देश में नफरत धमकी या डर का माहौल बनाने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।
भारत और कनाडा के रिश्तों में इस समय तनाव देखने को मिल रहा है। यह तनाव खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हुआ है। इसी बीच, हिंदुओं को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनसे देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो की कनाडा के सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने निंदा की है।
क्या कहा गया सिख फॉर जस्टिस की ओर से जारी वीडियो में?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय मूल के हिंदुओं से देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
कनाडा में ‘नफरत और धमकी के लिए जगह नहीं’
Canada के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक ली ब्लॉक ने कहा कि सभी कनाडाई अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने के पात्र है। हिंदू कनाडाई लोगों को लक्षित करने वाला वीडियो कनाडा के मूल्यों के विपरीत है। यहां आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर का माहौल बनाने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। कनाडा के एक अन्य मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहना स्वतंत्रता और दयालुता के मूल्यों का प्रतीक नहीं है।
वीडियो जारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग
कैनेडियन हिंदूज फॉर हार्मनी संगठन ने वीडियो जारी करने वाले लोगों के खिलाफ कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आप अपराधी पर घृणा अपराध के तहत आरोप क्यों नहीं लगा रहे हैं।
वायरल हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू
दरअसल, एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने कहा था- भारतीय मूल के हिंदू कनाडा छोड़ दें। आप भारत में जाओ। आप न केवल भारत का समर्थन करते हैं, बल्कि आप खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं। आप निज्जर की हत्या का जश्न मनाकर हिंसा को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
पन्नू भारत में आतंकवादी घोषित है
पन्नू ने 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र करते हुए यह बात कही। उसे भारत में आतंकवादी घोषित किया गया है।