Hindi News

indianarrative

खालिस्तान को लेकर पूछे गए सवालों से भागे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो! भारतीय पत्रकार ने पूछा था सवाल।

भारतीय पत्रकारों के सवालों से भागे पीएम Justin Trudeau

एक भारतीय पत्रकार ने जब कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau से खालिस्तान को लेकर सवाल पूछा तो वो भाग गए। खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के  लगातार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बिना कोई ठोस सबूत के बयानबाजी और आरोप लगाते आ रहे हैं। जिसके बाद वो खुध अपने ही देश में विपक्षी पार्टियों के सवालों के घेरे में फंस गए हैं। भारत पर आरोप लगाने के बाद कनाडा के विपक्षी पार्टी के नेता पियरे ने पीएम से कहा है कि अगर भारत पर निज्जर हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो सबूत पेश करें। जिसके बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो फंस गए हैं।

अब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्या को लेकर पीएम Justin Trudeau के द्वारा भारत के खिलाफ आरोप लगाने के बाद जब एक भारतीय पत्रकार उनसे सवाल किया तो वो भाग खड़े हुए। भारतीय मीडिया ने जब जस्टिन ट्रूडो से उनके आरोपों पर जवाब मांगा तो वह बिना जवाब दिए बच निकले। इससे पहले भारत ने भी उनको करारा जवाब दिया था।

सवालों से भागे कनाडा के पीएम ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Justin Trudeau) भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद अब सवालों से बचते हुए दिख रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए न्‍यूयॉर्क में यूएन के मुख्‍यालय पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई की संवाददाता ने ज‍ब कनाडा के पीएम से खालिस्‍तान और उनके आरोपों को भारत के खारिज किए जाने पर सवाल किया तो ट्रूडो बिना जवाब दिए बचकर निकल गए। यही नहीं जब दोबारा उनसे इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो भी ट्रूडो भाग निकले। इससे पहले भारत ने कनाडा के सभी बेबुनियाद आरोपों को खारिज कर दिया था और जैसे को तैसा वाला जवाब दिया था।

कनाडा में रह रहे भारतीय के लिए भारत ने जारी किया परामर्श

यही नहीं भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए परामर्श जारी किया था। भारत कनाडा जा रहे लोगों को सलाह दी है कि वे बहुत ज्‍यादा सतर्कता बरतें। भारतीय व‍िदेश मंत्रालय ने यह चेतावनी ऐसे समय पर जारी की है जब कनाडा के अंदर भारत के व‍िरोधी गत‍िव‍िधि तेज हो रही है और घृणा हिंसा बढ़ रही है। इस परामर्श में कहा गया है कि हाल के दिनों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के एक धड़े को लक्ष्‍य करके धमकी दी जा रही है जो भारत व‍िरोधी अजेंडे का व‍िरोध करते हैं।

भारत को अमेरिका दे रहा है ज्ञान

भारत व‍िदेश मंत्रालय ने कहा कि इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उन इलाकों और संभाव‍ित जगहों पर जाने से परहेज करें जहां पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने इस पूरे मामले पर अब ज्ञान दिया है और कहा है कि अमेरिका इस आरोप को लेकर बेहद चिंत‍ित है कि निज्‍जर की हत्‍या में भारतीय एजेंट शामिल थे। राष्‍ट्रीय सुरक्षा प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका भारत को प्रेरित करेगा कि वह इस जांच में शामिल हो।

कनाडा ने भारत के लिए जारी किया ट्रेवल एडवायजरी

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को ऐलान किया था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां पूरी सक्रियता के साथ भारतीय एजेंटों के हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या में शामिल होने के व‍िश्‍वसनीय आरोपों की जांच कर रही हैं। निज्‍जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में हत्‍या कर दी गई थी। उनके इस आरोप का भारत करारा जवाब दिया था। जस्टिस ट्रूडो के इन आरोपों के बाद खालिस्‍तानी आतंकी पन्‍नू ने भी भारत और कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमकी दी थी। कनाडा ने इस पर कोई ऐक्‍शन नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें-निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को लेकर बड़ा खुलासा, ट्रूडो ने अमेरिका समेत की थी कई देशों से भारत की निंदा की मांग।