खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। कनाडा के पीएम Jutsin Trudeau निज्जर की हत्या का दोषी भारत को मान रहा है। जिसके बाद कनाडा की सरकार ने भारत से टॉप राजनयिक को कनाडा से जाने तक का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह मामला यहीं नहीं थमा, कनाडा के मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता पियरे ने पीएम जस्टिन ट्रूडो से भारत के खिलाफ सबूत मांगा है।
कनाडा द्वारा सोमवार को एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को पद से हटा दिए जाने के बाद से भारत-कनाडा संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री Jutsin Trudeau ने भारत सरकार पर संगीन आरोप लगाए है।18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कनाडा ने भारत पर लगाए संगीन आरोप
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर संगीन आरोप लगाए है। बता दें कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से ही कनाडा की खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
कई देशों के साथ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने की चर्चा
वहीं, निज्जर हत्याकांड को लेकर जहां कनाडा सरकार भारत पर दोष मढ़ रहा है, वहीं एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई दिल्ली में आयोजित जी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच निज्जर हत्या मामले में चर्चा हुई थी। हालांकि शिखर सम्मेलन से इसको लेकर पहले कोई सार्वजनिक उल्लेख नहीं किया गया था।
कनाडा-भारत के रिश्ते बदतर
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिनशा ने कहा कि कनाडा-भारत के रिश्ते बदतर स्थिति में पहुंच सकते है। यह खालिस्तानी सक्रियता के प्रति आक्रामक रुख अपनाता है, बातचीत की आवश्यकता जरूरी। कनाडाई पीएम Jutsin Trudeau के दावे पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने अपना बयान दिया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये संबंधित रिपोर्टें हैं। जांच अभी भी चल रही है।पेनी वोंग ने कहा, हम अपने सहयोगियों के साथ इन घटनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
सिख ऑफ अमेरिका के चेयरमेन का बड़ा बयान
साथ ही सिख ऑफ अमेरिका के चेयरमैन जेसी सिंह ने कहा, पता नहीं कौन सा राजनीतिक खेल चल रहा है। कनाडा के साथ रिश्ते पिछले हफ्ते ही खराब नहीं हुए हैं. यह लंबे समय से खालिस्तानी मुद्दे के कारण चल रहा है।
#WATCH | On Canadian PM Justin Trudeau’s claim of Indian hand in the killing of Khalistani Hardeep Singh Nijjar, Dinsha Mistree (Research Fellow at Stanford Law School) says, “I think there are several lessons that can be drawn from this, specifically to the US-India… pic.twitter.com/N7GLJMhFHd
— ANI (@ANI) September 20, 2023
जस्टिन ट्रूडो ने कई देशों से की थी भारत की निंदा की मांग
हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पीएम ट्रूडो ने भारत में जो कहा वह काफी संतुलित बयान था। जेसी सिंह ने कहा, ‘अगर पीएम ट्रूडो के पास यही जानकारी थी तो उन्होंने भारत रहते हुए सार्वजनिक रूप से यह बात क्यों नहीं कही। मुझे नहीं पता कि क्या राजनीतिक खेल चल रहे हैं। ट्रूडो अभी कोई सबूत देने में विफल रहे हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर मामले को लेकर अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने भारत की निंदा करने की मांग की थी।
Michael Rubin, senior fellow at the American Enterprise Institute says, “Sometimes in Washington, what isn’t said is as important as what is said. The fact that the US has not come out and affirmed what Justin Trudeau was hinting at, I do think is important. Now, what should the… pic.twitter.com/8wENKGyBlv
— ANI (@ANI) September 20, 2023
भारत सरकार के समर्थन में उतरी कांग्रेस
निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत के प्रति कनाडा सरकार के रुख से जहां एक ओर भारत सरकार नाराज है वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने सरकार का साथ देते हुए अपना और अपनी पार्टी का पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नूंह हिंसा मामले में आरोपी हैं कांग्रेस MLA