जब कभी किसी मशहूर हस्ती की तबीयत बिगड़ने की खबर आती है तो सुनने में आता है कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट किया गया है। जैसे, इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वैसे अभी नहीं इससे पहले भी कई बार एयर एंबुलेंस के बारे में सुना होगा, ऐसे में सवाल है कि आखिर ये एयर एंबुलेंस क्या होती है और इसमें किस तरह मरीज को कुछ ही देर में एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया जाता है।
तो आज इसी कड़ी में आज हम आपको एंबुलेंस से जुड़े सवालों के बारे में बता रहे हैं कि आखिर एयर एंबुलेंस कैसे बुक करते हैं, इसे बुक करने पर कितना खर्चा आता है और इसके लिए सरकारी कंपनियां होती हैं या फिर प्राइवेट कंपनियों के जरिए भी इस बुक किया जा सकता है. तो जानते हैं एयर एंबुलेंस से जुड़ी हर एक बात…
एयर एंबुलेंस क्या होती है?
जानकारी के लिए बता दें, यह भी एक आम एंबुलेंस का ही काम करती है, लेकिन इसमें कार की जगह हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर होती है। यानी एयर एंबुलेंस में हवाई जहाज या हैलीकॉप्टर के जरिए मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाता है। इसके साथ ही खास बात ये है कि इस तरह की एंबुलेंस में खास तकनीक भी होती है और मरीज को लेकर कई ऐसी सुविधाएं होती हैं, जिससे मरीज को आखिरी समय में बचाया जा सकता है। एयर एम्बुलेंस में इमरजेंसी सिचुएशन में मरीज को बचाने से जुड़ी कई तकनीक होती है और ऑक्सीजन, खून पतला करने जैसे कई उपकरण लगे होते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर एंबुलेंस में मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने पर दिया जाने वाला ब्रीदिंग ऐपरेटस होता है। इसके लिए पेसमेकर, ऑक्सीजन, खून पतला करने की दवाई, मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भी होती है।
एयर एबुंलेंस कैसे बुक कर सकते हैं ?
एयर एंबुलेंस को कई तरह से बुक की जा सकती है। कई विमान कंपनियां इसकी सुविधा देती है और आप फ्लाइट में पेंशेंट के लिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें स्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं, इसके लिए कई कंपनियां भी हैं, जो एयर एंबुलेंस बुक करने का काम करती हैं। इसके लिए आपको इन कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, जो मरीज की हालत आदि को ध्यान में रखते हुए एयर एंबुलेस बुक कर देते हैं।
कितना आता है खर्चा?
इसमें लगने वाला खर्चा कई चीजों पर निर्भर करता है। एयर एम्बुलेंस बुक करने का खर्च आमतौर 5-6 लाख या इससे ज्यादा भी हो सकता है। लेकिन, आप किस तरह की सुविधा ले रहे हैं और आपको कितनी जल्द सुविधा चाहिए और कितनी दूरी तक एंबुलेंस चाहिए। ऐसे में इस पर निर्भर करता है कि एयर एंबुलेंस में कितना खर्चा होगा।