कला

Jammu Film Festival: क्षेत्रीय कलाकारों को मिला मंच, डोगरी फिल्मों के साथ बोली को भी मिला बढ़ावा

Jammu Film Festival: जम्मू कश्मी की तस्वीर बदलने लगी है। घाटी में अब आतंक नहीं शिक्षा, विकास और तरक्की की धारा बह रही है। आज कश्मीरी युवा के हाथों में कलम और किताब है। पाकिस्तान यहां के कट्टरपंथी मुसलमानों के साथ मिलकर युवाओं को गुमराह कर जिहाद सिखा रहा था। लेकिन, केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 जैसे बड़े फैसले के साथ ही यहां पर रेल नेटवर्क से लेकर रोड विस्तार तक पर तेजी से काम हो रहा है। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार फिल्म महोत्सव (Jammu Film Festival) का आयोजन हो रहा है। जम्मू फिल्म महोत्सव (Jammu Film Festival) का आयोजन वोमेध द्वारा किया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर का एक बहुत ही प्रमुख सांस्कृतिक संगठन है।

अंतरराष्ट्रीय जम्मू फिल्म महोत्सव का दूसरा संस्करण जम्मू क्लब में एक प्रभावशाली समापन समारोह और पुरस्कार समारोह के साथ संपन्न हुआ। दूसरे संस्करण में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। क्रीम ऑफ द क्रॉप फ्रॉम इजिप्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। भारत के मानव अभयारण्य वृंदावन ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता। तुर्की से एली नाज़िक और भारत से मेरा नंबर कब आएगा ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मोबाइल लघु फिल्म और अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार जीते।

यह भी पढ़ें- नाटक ‘परवाज का आगाज’ में दिखा कलाम के अखबार बेचने से लेकर मिसाइल मैन तक का सफर

फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत दोनों स्थानों पर जम्मू क्लब और अभिनव थियेटर में स्क्रीनिंग के साथ हुई। जम्मू क्लब में, समारोह की शुरुआत एक बेहद ही शानदार डोगरी फिल्म महरूम के प्रोमो रिलीज के साथ हुई। दोपहर में जम्मू-कश्मीर के लिए मूल निवासी श्रेणी नामक स्थानीय प्रविष्टियों के लिए विशेष खंड का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के फिल्म निर्माताओं की परियोजनाओं की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद दोपहर में दर्शकों के सामने समापन समारोह हुआ। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मीर सरवर, अभिनेता ललित परिमू और मुश्ताक काक के साथ समापन समारोह में शामिल हुए। शब्बीर बॉक्सवाला जो पुरानी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक- त्रिदेव, मोहरा, गुप्त और ब्लॉकबस्टर शेरशाह के निर्माता, जो 2 फिल्मफेयर पुरस्कारों के विजेता हैं, उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं भेजीं। वो इस समारोह में भाग लेना चाहते थे लेकिन, आखिरी समय में उन्हें किसी वजह से कैंसिल करना पड़ा।

पुरस्कार समारोह की शुरुआत कोशूर राग टीम के प्रदर्शन के साथ हुई। इसके बाद रोहित कौल और मीरू रैना ने अपनी आवज से दर्शकों को मोह लिया। इसके बाद वृत्तचित्र श्रेणी में पुरस्कार दिए गए। प्रारूप विशिष्ट पुरस्कार समारोहों से मिलता-जुलता था जिसमें कुछ प्रदर्शनों के बाद श्रेणियों के लिए पुरस्कार दिए जाते थे। कृशा भट और आकाश कौल ने जम्मू-कश्मीर की बहुत ही होनहार युवा प्रतिभाओं ने अपने गीतों का प्रदर्शन किया और उसके बाद लघु फिल्म श्रेणी के पुरस्कारों का आयोजन किया। प्रियलक्ष्मी कौल ने प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुतियों का मंचन किया और उसके बाद फीचर फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया। सबसे बहुप्रतीक्षित स्थानीय वर्ग मूल निवासी श्रेणी के पुरस्कार जम्मू और कश्मीर की होनहार प्रतिभा को दिए गए। मौज मस्ती ने डोगरी में फीचर फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता जबकि हंगर ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता। नेटिव कैटेगरी सेक्शन में खंड मिठे लोग डोगरे ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता।

समारोह के मुख्य अतिथि विवेकानंद राय, निदेशक पर्यटन थे और सुनैना मेहता संयुक्त निदेशक सम्मानित अतिथि के रूप में थीं। उन्होंने जम्मू फिल्म महोत्सव के साथ पर्यटन के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में बड़े पैमाने पर सहयोग करने की आशा व्यक्त की। वहीं, जम्मू क्लब के उद्घाटन खंड में 7 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इस समारोह की शुरुआत एली नाज़िक नामक एक तुर्की लघु फिल्म के साथ हुई। इसके बाद फिल्म जर्मनी से द हॉक, ईरान से शून्यकाल और भारत से मेरा नंबर कब आएगा फिल्में भी इसमें शामिल रही।

प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हस्तियों ने अभिनव थिएटर में दूसरे स्थान का भी दौरा किया। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और स्थानीय सिनेमा का प्रदर्शन करते हुए शेष दिन दोनों स्थानों पर स्क्रीनिंग जारी रही। मशहूर एंकर और एम्सी कुसुम टिक्कू 2 दिनों तक इस इवेंट को होस्ट कर रही हैं। उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी पेशेवर एंकरिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जजों के पैनल में प्रमुख अभिनेता ललित परिमू, गीतियां फेम निर्देशक राहुल शर्मा, ईरानी फिल्म निर्माता अलीमोहम्मद एगबलदार, निर्माता कपिल मट्टू और कहानी बोर्ड के लेखक और आलोचक अमित सिंह शामिल थे। पैनल का नेतृत्व संगीत नाटक पुरस्कार विजेता और जाने-माने अभिनेता निर्देशक मुश्ताक काक कर रहे हैं।

ललित परिमू ने कहा कि, “हम जम्मू में सिनेमा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व सिनेमा पेश कर रहे हैं। यह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए सीखने और नेटवर्क बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर है”। वहीं, मुश्ताक काक ने कहा कि, हम जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग सेक्शन जारी रखेंगे जहां हम स्थानीय प्रतिभा से काम का प्रदर्शन करेंगे। हमने स्क्रीनिंग के लिए अधिकांश स्थानीय परियोजनाओं को समायोजित करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें- Bait-ul-Meeras एक इमारत में कश्मीर का इतिहास, देखोगे तो देखते रह जाओगे

फेस्टिवल के सह निदेशक रोहित भट ने कहा कि, हम हर संस्करण के साथ बार बढ़ाने और जम्मू फिल्म समारोह को एक नाम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम जम्मू पर्यटन, जम्मू के लोगों, हमारे प्रायोजकों, मेहमानों, मीडिया और आयोजन से जुड़े सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हैं। निरंतर समर्थन के साथ हम तीसरे संस्करण को और भी बड़ा और बेहतर बनाना चाहते हैं। यह आयोजन कोशूर राग और एआईकेएस द्वारा सह-संचालित है। इसे सांस्कृतिक संगठन एनजेडसीसी और आशा एनजीओ का भी समर्थन प्राप्त है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago