कला

दिल्ली में हैं कहां है भगवान श्रीकृष्ण की बहन का घर, आईए हम दिखाते हैं

दिल्ली के महरौली में स्थित श्री योगमाया मंदिर (Yogmaya Mandir) को ‘जोगमाया मंदिर’ (Jogmaya Mandir) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है, जो देवी योगमाया को समर्पित है। इन मंदिरों का नाम दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है। ऐसा माना जाता है कि योगमाया उन पांच मंदिरों में से एक है, जो कि महाभारत (Mahabharat) काल से हैं।

ये है सबसे प्राचीन मंदिर

दक्षिण दिल्ली के महरौली में पांच हजार वर्ष पुराना योगमाया मंदिर है। बताया जाता है इसकी स्थापना पांडवों ने की थी। मान्यता तो यह भी है कि भगवान कृष्ण ने यहां पर पूजा की थी। योगमाया भगवान कृष्ण की बड़ी बहन थीं। पांडवों ने उन्हीं के वरदान से विजय गाथा लिखी थी। यहां दर्शन मात्र से बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं।

समय के प्रवाह के साथ योगमाया मंदिर का स्वरूप बदलता रहा और इसका जीर्णोद्धार होता रहा। इसका मौजूदा स्वरूप 1827 से है। कहते हैं कि तोमरवंश के राजाओं ने इसका बड़े स्तर पर जीर्णोद्धार करवाया था। यहां की दीवारों पर देवी-देवताओं को भित्तिचित्रों और पत्थरों पर नक्काशी के जरिए दिखाया गया है।

राजधानी के किसी मंदिर में शायद ही पत्थरों पर इस तरह की नक्काशी की गई हो। इसमें आप भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र और पुष्प के साथ देख सकते हैं। तस्वीरों में माता लक्ष्मी भी हैं और मां दुर्गा की भी प्रतिमा है, जब उन्होंने महिषासुर का मर्दन किया था। इसमें विष्णु के सभी 12 अवतार भी दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़े: क्या आपको मालूम है पद्मनाभ मंदिर के 7वें दरवाजे पर आखिर कितना खजाना?

योगमाया ने की थी श्रीकृष्ण की रक्षा

भागवत में श्रीकृष्ण के जन्म के बारे में कहा गया है कि देवी योगमाया ने कंस से उनकी रक्षा की थी। योगमाया श्रीकृष्ण की बड़ी बहन थीं। मान्यताओं के अनुसार, देवकी के सातवें गर्भ को योगमाया ने ही संकर्षण कर रोहिणी के गर्भ में पहुंचाया था, जिससे श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलरामजी का जन्म हुआ था। मान्यता है कि योगमाया ने ही श्रीकृष्ण के प्राणों की रक्षा थी।

योगमाया मंदिर में मूर्ति नहीं है, बल्कि काले पत्थर का गोलाकार एक पिंड संगमरमर के दो फुट गहरे कुंड में स्थापित किया हुआ है। पिंडी को लाल वस्त्र से ढका हुआ है, जिसका मुख दक्षिण की ओर है। मंदिर के द्वार पर लिखा हुआ है- योगमाये महालक्ष्मी नारायणी नमस्तुते। यह स्थान देवी के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में गिना जाता है। मंदिर के भीतर शिव, दुर्गा, लक्ष्मी, हनुमान जी की भी प्रतिमाएं हैं। मंदिर प्रात: 5 बजे खुलता है, उससे पहले सुबह 4.30 बजे मां का फूलों से श्रृंगार होता है और फिर आरती। शाम की आरती के बाद इसके कपाट बंद कर दिए जाते हैं।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago