Hindi News

indianarrative

दुनिया का ऐसा अजीबोगरीब रेस्टोरेंट जहां टेबल पर वेटर के आने से ग्राहक पर लग जाता है एक्स्ट्रा चार्ज

Restaurant Charges Every Time Waiter Comes

जितनी बड़ी दुनिया है यहां उतने ही तरह के अजीबोगरीब लोग और जगहें हैं। जरा सोच कर देखिये जब आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाते हैं, तो क्या वेटर के आने-जाने पर भी आपका बिल बढ़ता है? आपका जवाब नहीं में होगा क्योंकि ऐसा कहीं नहीं होता सिवाय स्पेन के एक रेस्टोरेंट एंड बार के। जी हां, यहां टेबल पर वेटर को बुलाना आपके खर्चे को और बढ़ाने जैसा है। दरअसल, स्पेन के नॉर्थवेस्ट में The Imperial Bar नाम का रेस्टोरेंट एंड बार है, जहां कोई इंसान अगर पहली बार जाएगा तो खाने से कहीं ज्यादा बिल का पेमेंट करना पड़ सकता है। लोगों को ये तो पता नहीं होता कि वे आम रेस्टोरेंट की तरह अगर यहां वेटर को बुलाकर ऑर्डर देंगे या फिर उसे असिस्टेंस के लिए बार-बार बुलाएंगे तो इससे उनका बिल बढ़ेगा।

कस्टमर रह जाते हैं  हैरान

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Galey Hermoso नाम के एक कस्टमर को यहां का ये नियम पता नहीं था और कुछ ड्रिंक्स रेस्टोरेंट के टेरेस पर एंजॉय करने के बाद जब उनका बिल सामने आया तो वे एक्स्ट्रा चार्ज देखकर हैरान रह गए। उनके बिल में बाकायदा वेटर की हर ट्रिप के लिए 20सेंट्रा का चार्ज जोड़ा गया था। उन्होंने जितनी बार भी वेटर को टेबल पर बुलाया था, चाहे वो कोई बर्तन देने-लेने के लिए या फिर कुछ और पूछने के लिए, उतनी बार एक्ट्रा चार्ज जोड़ा है। हर्मोसो ने पिछले साल नवंबर ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने अनुभव बताए।

टेरेस पर खाया तो लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

वैसे हमारे देश में तो ऐसा कुछ भी नहीं है कि टेरेस पर खाने का एक्स्ट्रा चार्ज लगता हो, लेकिन स्पेन में शायद ऐसा कॉमन है क्योंकि रेस्टोरेंट ने अपनी सफाई में ऐसा ही कहा है। लोगों ने भी इस लॉजिक को मान लिया, लेकिन उन्हें एक टोस्ट काटने के लिए चाकू मांगने पर लगने वाला एक्स्ट्रा चार्ज समझ नहीं आ रहा है। कई यूज़र्स ने मज़ाक में ये भी कहा कि रेस्टोरेंट जाते वक्त बच्चों की तरह हमें भी एक्स्ट्रा स्ट्रॉ, नाइफ और फोर्क लेकर जाने चाहिए।