Hindi News

indianarrative

बच्चों के लिए आयोजित दिल्ली टूरिज़्म का थिएटर फ़ेस्टिवल बेहद हिट

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सहयोग से दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम द्वारा आयोजित चिल्ड्रेन थिएटर फेस्टिवल में 19 जून को मंचित नाटक 'दो आम' का एक दृश्य

राजधानी के थिएटर प्रेमी, ख़ासकर गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे बच्चे एक एक अलग तरह से आनंद में हैं। दिल्ली सरकार का एक उपक्रम- दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सहयोग से अपना पहला बाल रंगमंच महोत्सव आयोजित कर रहा है।

डीटीटीडीसी की प्रबंध निदेशक और सीईओ निहारिका राय ने परसो इस सात दिवसीय उत्सव का उद्घाटन किया। जहां 24 जून तक नाटकों का मंचन होगा, वहीं 25 जून को महोत्सव के साथ आयोजित होने वाली कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों का प्रदर्शन होगा।

काका साहेब केलकर द्वारा लिखित और लोकेंद्र त्रिवेदी द्वारा निर्देशित उद्घाटन नाटक “दो आम” को एक बड़े दर्शक वर्ग ने देखा।

Do Aam2

काका साहेब केलकर द्वारा निर्देशित ‘दो आम’

इंडिया नैरेटिव के साथ इस फ़ेस्टिवल के उद्देश्य को साझा करते हुए राय ने कहा: “इस फ़ेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कार्यशालाओं और नाटकों के माध्यम से उनमें छिपी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर देना है, जबकि स्कूल में गर्मी की छुट्टी चल रही है।”

किसी नाटक में प्रदर्शन करने से बच्चे को कैसे मदद मिलती है, इस पर विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मन, शरीर और आवाज़ का ध्यान केंद्रित करता है।उन्होंने बताया, “अभिनय आवाज़ प्रक्षेपण, शब्दों की अभिव्यक्ति और भाषा के साथ प्रवाह में सुधार करते हुए विचारों की मौखिक और ग़ैर-मौखिक अभिव्यक्ति को बढ़ाता है।” उसने देखा।

जिन अन्य नाटकों का मंचन किया जायेगा, वे हैं-राजेश बख्शी द्वारा निर्देशित और उदय प्रकाश द्वारा लिखित (20 जून) “वारेन हेस्टिंग्स का सांड” हैं; हफ़ीज़ ख़ान द्वारा अभिनीत “टंटिया मामा” और इवान ख़ान द्वारा लिखित (21 जून); रजनीश बिष्ट द्वारा निर्देशित “ढिन चेक पोम पॉश” (22 जून); अजय मलकानी द्वारा लिखित और रोहित त्रिपाठी द्वारा निर्देशित “उलगुलान” (23 जून); और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित और हिम्मत सिंह द्वारा निर्देशित “डाक घर” (24 जून)।

Delhi Tourism Theatre Workshop

दिल्ली पर्यटन रंगमंच कार्यशाला

दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में एक सत्र चल रहा है

15 जून से शुरू हुई इस थिएटर वर्कशॉप में आठ से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

आख़िरी दिन दिल्ली सरकार की पर्यटन मंत्री आतिशी सिंह मुख्य अतिथि होंगी।

नाटकों का मंचन राजघाट के समीप गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में शाम 6.30 बजे से होगा।