कला

दो ‘सिर’ वाले चींटीखोर को देख दुनिया रह गई दंग,बेहद रोचक है इस अद्भुत जीव की कहानी

Two Headed Anteater: वैसे तो सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं लेकिन इनमें कई वीडियो ऐसी भी होती हैं जो लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर देती है। ऐसी ही एक वीडियो हाल ही में आग की तरह फैल रही है। जी हां, दरअसल सोशल मीडिया पर दो सिर वाला एक अजीबोगरीब जानवर का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस जीव का अंग्रेजी नाम एंटईटर (Anteater) है, जिसे हिंदी में चींटीखोर कहा जाता है। इसे चीटियों को खाने के लिए जाना जाता है। लेकिन एक अजीबोगरीब वीडियो में दिख रहा है कि इसके दो सिर हैं। अब इस वीडियो को देख लो काफी ज्यादा हैरानी जता रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ये जानवर एक लट्ठे को खा रहा है। इसमें दूसरा ‘सिर’ उसकी मदद कर रहा है। एंटईटर अपने थूथन के जरिए छाल को घुमाता है और दूसरा सिर इसमें उसकी मदद करता है।

इस जीवन के हैं दो सिर?

क्या वाकई इस जीव के सच में दो सिर है? ट्विटर पर जब लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया तो हर किसी ने यही सवाल किया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @buitengebieden नाम के अकाउंट ने साझा किया है। वीडियो में उन्होंने लिखा, मुझे असलियत जानने में एक मिनट लग गया। वीडियो को 1.17 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस क्लिप को मूल रूप से बोस्टन, मैसाचुसेट्स में फ्रैंकलिन पार्क चिड़ियाघर में फिल्माया गया था।

आखिर क्या है वीडियो का सच?

एक अकाउंट ने लिखा, ‘मैंने सोचा कि इसके दो सिर थे। मुझे यह समझने में पांच मिनट लग गए कि ये मेरी नजरों का धोखा है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि इसे एक बार को देख कर मैं फंस गया था। लेकिन क्या इस एंट ईटर के सचमुच में दो सिर हैं? इस जानवर का दूसरा सिर माना जाने वाला हिस्सा इसका पैर है। ये एक रोंएदार पैर है। इसका शरीर भूरे रंग का है। लेकिन इसके पैर काले और सफेद रंग के हैं। इसके पैर पर बना काला धब्बा उसकी नाक और आंख जैसा दिखता है।

 

ये भी पढ़े: ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’ कहावत तो बहुत बार सुनी होगी,आज देख भी लीजिए

एंटइटर्स क्या होते हैं

ये विशालकाय एंटइटर्स बड़े पैमाने पर अकेले रहते हैं। दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका में ये पाए जाते हैं। मादा साल में सिर्फ एक संतान को जन्म देती है। ये जैसे ही दो साल के होते हैं अपनी मां से अलग हो जाते हैं। हालांकि जब ये बच्चे रहते हैं तो मां इन्हें अपनी पीठ पर लेकर चलती है। बच्चे की पीठ हमेशा मां के शरीर पर बनी लाइन के बराबर में रहता है, जिससे वह अदृश्य दिखते हैं। इससे वह शिकारियों से बचे रहते हैं। यह फर इनके विशाल पंजे को भी ढकता है, जिसका इस्तेमाल चीटियों के मांद को गिराने में किया जाता है। इन जीवों के दांत नहीं होते।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago