Hindi News

indianarrative

Video: महिला का हाथ चबा गया खतरनाक मगरमच्छ, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Video: अक्सर हमें खूंखार जानवरो के पास जाने से मना किया जाता है। ऐसा इसीलिए कहा जाता है की उनका कोई भरोसा नहीं होता है। वह कब हमला कर दें इस चीज़ का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें पानी के ‘शैतान’ को खाना खिलाने आई महिला का मगरमच्‍छ ने हाथ चबा डाला। इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे चौंक उठे। चीख पुकार के बीच मगरमच्‍छ महिला को पानी में खींचता ले गया।

वीडियो (Video) ट्विटर पर वायरल रहा है, जिसमें चिड़ियाघर की एक महिला कर्मचारी मगरमच्‍छ को खाना खिला रही होती है, लेकिन तभी मगरमच्‍छ महिला का हाथ चबा डालता है और उसे खींचते हुए पानी में ले जाता है। इस बीच एक पर्यटक वक्त रहते पिंजरे में कूद जाता है और महिला को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है।

यह भी पढ़ें: Viral video: यहां मिलता है 50 रुपए में भरपेट खाना, दादा-दादी खुद बनाकर परोसते हैं प्यार भरी थाली

वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बच्‍चे और पर्यटक पिंजरे के बाहर जमा हो जाते हैं, जब मगरमच्‍छ महिला बार हमला बोल देता है। 2 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 68 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।