Hindi News

indianarrative

Viral video: यहां मिलता है 50 रुपए में भरपेट खाना, दादा-दादी खुद बनाकर परोसते हैं प्यार भरी थाली

Viral video

Viral video: कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई। कई खाने-पीने की दुकानों को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन कर्नाटक में एक बुजुर्ग दंपति ने सभी बाधाओं को पार करके अपना व्यवसाय जारी रखा। यह धंधा सिर्फ 50 रुपये में लोगों को प्यार से भरी घर की थाली खिलाना है। यही कारण है कि आसपास के क्षेत्र में हर कोई जानता है कि 1951 से घर की थाली परोसी जाती है।

क्लिप (Viral video) में देखा जा सकता है कि 80 साल के अज्जा, अज्जी केले के पत्ते पर बड़े प्यार से खाना परोस रहे हैं। थाली में रसम, दाल, फ्राई, अचार, सलाद, दही सहित कई वैरायटी है। महज 50 रुपए में इतना स्वादिष्ट खाना खिलाना आसान काम नहीं है। लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक यह बुजुर्ग दंपति 1951 से इस काम में लगे हुए हैं। खास बात ये है कि अज्जा-अज्जी लोगों को बहुत प्यार से खाना खिलाते हैं। यही वजह है कि उनके पास लोग खिंचे चले आते हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video: मुंबई लोकल में जान पर खेल कर यात्रा करती दिखी महिलाएं, भयानक है यह नज़ारा

हालांकि, ये वीडियो पुराना है जो एक बार फिर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इसे ‘विजिट उडुपी’ (@VisitUdupi) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 3 अगस्त को पोस्ट किए गए क्लिप को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लगभग 12 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- इनके लगन-मेहनत को सलाम, दूसरे ने कमेंट किया- 50 रुपये का खाना देखने में स्वादिष्ट लग रहा है, मैं यहां एक दिन जरूर जाऊंगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- बहुत बड़ा दिल है अज्जा-अज्जी का।