हम रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा देखते हैं जो की हमारी यादों में बैठ जाता है। कोई वाक़िया, कोई घटना या कुछ भी जिससे हमें देख कर या तो दुःख होता है या फिर कुछ सीखने को मिलता है। हाल ही में एक घटना ऐसी सामने आई है, जहां एक कार के इंजन में एक छोटा सा कुत्ता 48 किलोमीटर तक फंसा रहा। उसकी चीख निकल गई और उसकी जान जाते-जाते रह गई लेकिन आखिरकार वह किसी तरह बच गया। दरअसल, यह मामला अमेरिका के कंसास का बताया जा रहा है। इस घटना के वीडियो(Video) को भी हाल ही में एक यूजर ने शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के रहने वाले एक शख्स ने कंसास से मिसौरी तक की लगभग पचास किलोमीटर की यात्रा कर डाली। इस दौरान पता भी नहीं चला कि जिस कार से वे जा रह यहीं, उस कार के इंजन में एक नन्हीं सी जान फंसी हुई है।
इस कार के इंजन में एक छोटा सा पपी यानी कि कुत्ता फंसा हुआ था। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यह छोटा सा डॉगी इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और वह उसी में फंसा रहा। इसके बाद कार के ड्राइवर को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी की लगभग 30 मील की यात्रा भी पूरी कर ली।
वीडियो (Video) में जब वे सभी वहां पहुंचे तो एक महिला ने कुछ चीखें सुनीं। उन्होंने जब ध्यान से देखा तो पाया कि इंजन में एक कुत्ता फंसा हुआ है। इसके बाद इंजन का बोनट खोला गया और उसे निकाला गया। गनीमत इस बात की रही कि वह अभी तक जिंदा था। फिलहाल इस कुत्ते का रेस्क्यू किया गया और उसे बाहर निकाला गया उसकी मेडिकल स्थिति की देख रखी जा रही है और उसे खाने पीने को भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: जब चिलचिलाती धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बूढ़ी दादी बैंक पहुंची,हालत देखकर पसीज जायेगा दिल
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…