हम रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा देखते हैं जो की हमारी यादों में बैठ जाता है। कोई वाक़िया, कोई घटना या कुछ भी जिससे हमें देख कर या तो दुःख होता है या फिर कुछ सीखने को मिलता है। हाल ही में एक घटना ऐसी सामने आई है, जहां एक कार के इंजन में एक छोटा सा कुत्ता 48 किलोमीटर तक फंसा रहा। उसकी चीख निकल गई और उसकी जान जाते-जाते रह गई लेकिन आखिरकार वह किसी तरह बच गया। दरअसल, यह मामला अमेरिका के कंसास का बताया जा रहा है। इस घटना के वीडियो(Video) को भी हाल ही में एक यूजर ने शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के रहने वाले एक शख्स ने कंसास से मिसौरी तक की लगभग पचास किलोमीटर की यात्रा कर डाली। इस दौरान पता भी नहीं चला कि जिस कार से वे जा रह यहीं, उस कार के इंजन में एक नन्हीं सी जान फंसी हुई है।
इस कार के इंजन में एक छोटा सा पपी यानी कि कुत्ता फंसा हुआ था। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यह छोटा सा डॉगी इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और वह उसी में फंसा रहा। इसके बाद कार के ड्राइवर को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी की लगभग 30 मील की यात्रा भी पूरी कर ली।
me: getting to work early yesterday to catch up on some things.
this little dog: let’s do this instead! pic.twitter.com/qcO7HQ4rxn
— Carrie Lippert Gillaspie (@CarrieGillaspie) April 20, 2023
वीडियो (Video) में जब वे सभी वहां पहुंचे तो एक महिला ने कुछ चीखें सुनीं। उन्होंने जब ध्यान से देखा तो पाया कि इंजन में एक कुत्ता फंसा हुआ है। इसके बाद इंजन का बोनट खोला गया और उसे निकाला गया। गनीमत इस बात की रही कि वह अभी तक जिंदा था। फिलहाल इस कुत्ते का रेस्क्यू किया गया और उसे बाहर निकाला गया उसकी मेडिकल स्थिति की देख रखी जा रही है और उसे खाने पीने को भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: जब चिलचिलाती धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बूढ़ी दादी बैंक पहुंची,हालत देखकर पसीज जायेगा दिल