Hindi News

indianarrative

Video: OMG! समुन्दर में ऊँची लहरों पर करी व्यक्ति ने ऐसे सर्फिंग, स्टंट देख कर रह जाएंगे दंग

Video: OMG! समुन्दर में ऊँची लहरों पर करी व्यक्ति ने ऐसे सर्फिंग, स्टंट देख कर रह जाएंगे दंग

Video: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है जो हमारी सोचों से बेहद दूर होता है ,क्योंकि यहां लोग अक्सर ही अपने हैरतअंगेज कारनामे और खतरनाक स्टंट के वीडियोज़ (Video) साझा करते रहते हैं। लेकिन कहते हैं न कि असली खतरों का खिलाड़ी तो वही है जो लहरों को चीर दे। ठीक वैसे ही एक सर्फर ने समंदर की सैकड़ों फ़ीट ऊंची लहरों को ऐसे पार किया जैसे वो वाकई इन लहरों को चीरकर आगे बढ़ रहा हो।ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर शेयर वीडियो(Video) में समंदर की ऊंची लहरों पर सर्फिंग का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिला। इस हैरतअंगेज स्टंट को अंजाम देने वाले सर्फर के हिम्मत और जज्बा देखकर आप दंग रह जाएंगे। वायरल वीडियो में सर्फर जिस तरह ऊंची लहरों से सामना कर आगे बढ़ रहा है वो बेहद रोमांचित कर देने वाला है। शानदार वीडियो को 28 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं।

यह देखें वीडियो: 

वायरल वीडियो (Video) में एक सर्फर समन्दर की 115 फ़ीट ऊंची लहरों को मात देकर आगे बढ़ता दिखाई दिया। उसे ऐसा करते देख किसी की भी सांसे थम जाएंगी। हर पल लगेगा मानो वो लहरें सर्फर को डुबा देने को बस तैयार ही हैं। लेकिन अपनी ज़बरदस्त रफ्तार और परफेक्शन से वो सर्फर लहरों को मात देता हुआ आगे बढ़ता रहा और समंदर की लहरें उसका पीछा करती हुई सी नजर आ रही हैं। उम्र आखिरकार वो सफलता से अपना सर्फिंग स्टंट पूरा कर लेता है। जिसे देख लोगों की जान में जान आई।

यह भी पढ़ें: Jugad Video: शख्स ने कबाड़ से बनाई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक, जुगाड़ देख जुगाड़ देख हो रह जायेंगे दंग

ऐसे हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। समन्दर से दूर इलाकों में रहने वालों के लिए इस की कोशिश करना भी मुश्किल होता है। लेकिन जो बचपन से ही इन लहरों से आमना सामना करते आये हों, वो ऐसे एड्वेंचर्स से आकर्षित भी होते हैं और इनके प्रति जागरूक भी। क्योंकि उनमें इन लहरों को लेकर कोई खौफ नहीं होता। बल्कि वो तो इन्हीं लहरों के साथ ही खेलकर बड़े होते हैं।