Hindi News

indianarrative

Jugad Video: शख्स ने कबाड़ से बनाई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक, जुगाड़ देख जुगाड़ देख हो रह जायेंगे दंग

7 सीटर सोलर व्हीकल

 Viral Video: जरूरत ही आविष्कार की जननी होती है, यह कहावत हम सभी अक्सर सुन लेते हैं। ऐसे में कई बार हम ऐसे लोगों को भी देखते हैं जो जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ नया जुगाड़ करते नजर आते रहते हैं। इसी कड़ी में जुगाड़ लगाकर अपने कठिन कामों को आसानी से कर रहे कुछ लोगों को देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आते हैं। इस बीच हाल ही में एक ऐसे ही जुगाड़ शख्स के आविष्कार को देखा गया, जिसे देख आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका काफी प्रभावित नजर आए।

सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर हैंडल (twitter) से जनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बच्चे को सड़क पर 7 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक चलाते देखा जा रहा है। जिसे देखकर हर कोई काफी ज्यादा हैरान है। यह है कि वीडियो में नजर आ रही इलेक्ट्रिक बाइक की छत पर सोलर पैनल लगे नजर आ रहे हैं जिससे की सड़क पर चलते समय भी यह इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज होती रहती है।

बनाई इतनी इलेक्ट्रिक बाइक

वायरल  हो रहे वीडियो में एक शख्स जब इलेक्ट्रिक बाइक चला रहे बच्चे से उसके बारे में पूछता है तो वह बताता है कि उसकी इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर जाने की क्षमता रखती है। शख्स के मुताबिक उसने इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने के लिए कबाड़ के सामान का इस्तेमाल किया है जिसे बनाने में कुल 10 हजार का खर्च आया है। फिलहाल इस तरह की इलेक्ट्रिक बाइक को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है।

ये भी पढ़े: Video: खेत में काम कर रही दादी ने जब गाया बहारों फूल बरसाओ गाना, आवाज सुन दीवाने हुए लोग

यूजर्स को पसंद आया वीडियो

बता दें कि उद्योगपति हर्ष गोयनका भारत के उन इंडस्ट्रियलिस्ट में शामिल हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहने के साथ ही अक्सर इनोवेटिव और क्रिएटिव काम कर रहे लोगों को बढ़ावा देते रहते हैं उनके शेयर किए गए वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट करते हुए ज्यादातर यूजर्स ने भी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले शख्स के हुनर की सराहना की है।