Hindi News

indianarrative

बरसात में भूलकर भी न खाएं फूलगोभी! दे सकती है मौत का बुलावा, देखिये खरीदने का भयंकर अंजाम

गोभी के अंदर यूं लिपटा दिखा सांप

Viral Video: इन दिनों भारत में मॉनसून का मौसम चल रहा है। हर तरफ बारिश ही बारिश देखने को मिल रही है। कई जगहों पर तो बाढ़ की स्थिति भी है। बारिश में अक्सर लोगों का घर पर रहने का ही मन करता है, ऐसे मौसम में घर के अंदर गर्मागर्म चाय और पकौड़ी खाकर आराम से समय काटने की इच्छा होती है। बात पकौड़ी की कर रहे हैं तो इसमें गोभी की पकौड़ी सबकी फेवरिट है लेकिन मॉनसून में अगर आप भी बाजार से गोभी खरीद कर ला रहे हैं तो सावधान।

ऐसी बहुत सारी सब्जियां जिन्हें बारिश के मौसम में ना खाने से बचना चाहिए। बारिश में अक्सर आपने हरी-पत्तेदार सब्जियां ना खाने की बात सुनी होगी। इसके अलावा मॉनसून में गोभी और पत्तागोभी भी अवॉयड ही करने को कहा जाता है। इसके पीछे ख़ास वजह है दरअसल, बारिश में इन सब्जियों में आसानी से कीड़े हो जाते हैं। ये कीड़े इंसान की बॉडी के लिए काफी खतरनाक होते हैं, पत्तागोभी में पाए जाने वाले कीड़े तो कई बार इंसान के दिमाग में चले जाते हैं, जिसका अंजाम खौफनाक होता है।

बारिश में फूलगोभी खाना है बेहद खतरनाक

सोशल मीडिया पर बारिश में गोभी ना खरीदने की वजह का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में एक शख्स ने गोभी के अंदर छिपे सांप को दिखाया। जी हां, जिस गोभी में आपने कीड़े तो कई बार देखे होंगे, उनमें बारिश के मौसम में छोटे सांप भी घर बना लेते हैं, इन्हें घर लाना मौत को न्योता देना है। शख्स ने गोभी को जब ऊपर से दिखाया तो ये नॉर्मल नजर आया। लेकिन अंदर से झांकते सांप पर नजर पड़ते ही सबके होश उड़ गए।

ये भी पढ़े: Viral video: यहां मिलता है 50 रुपए में भरपेट खाना, दादा-दादी खुद बनाकर परोसते हैं प्यार भरी थाली

धीरे-धीरे बाहर निकला

गोभी के अंदर एक छोटे से सांप ने घर बना लिया था, वो इसके अंदर लिपटा हुआ था। शख्स ने धीरे-धीरे गोभी की कलियों को तोड़ा इसके बाद सांप बाहर निकल कर आया, उसने खुद को इस सब्जी के अंदर ऐसे छिपाया था कि आसानी से नजर नहीं आया। वीडियो देखने के बाद कई लोगों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि इसी वजह से बारिश में इन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं एक ने लिखा कि वैसे तो गोभी एक हेल्दी सब्जी है लेकिन मॉनसून में इसे ना ही खाएं, वो बेहतर है।