Viral Video: बुढ़ापा किसी भी व्यक्ति को कमजोर बना देता है। जी हां, बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर अनुभव की झुर्रियां और शरीर की हड्डियां नजर आने लगती हैं। कई लोगों के लिए बुढ़ापे का मतलब रिटायरमेंट होता है। लेकिन भैया… ऐसे बहुत से बुजुर्ग हैं जिन्हें बुढ़ापे में सुकून की जगह दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में जब सोशल मीडिया पर इन बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ तो लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे।
इस वायरल इंस्टाग्राम (Instagram) रील में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि एक बुजुर्ग दो वक्त रोटी के लिए किसी शादी में गले में ताशा टांगे बजा रहा है। उन्हें इस उम्र में संघर्ष करता देख कई लोग भावुक होकर रोने लगे। और हां, सोशल मीडिया की ताकत का नतीजा है कि लोगों की मदद उन तक पहुंच चुकी है।
इस वीडियो ने दिलों को छू लिया…
View this post on Instagram
ये भी पढ़े: Video: खेत में काम कर रही दादी ने जब गाया बहारों फूल बरसाओ गाना, आवाज सुन दीवाने हुए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद लोग ऐसे कर रहे हैं मदद
इस वीडियो को पिछले महीने 25 मई के दिन इंस्टाग्राम यूजर ‘पांडे ऋत्विक’ (mr_pandeyji_198) ने पोस्ट किया और लिखा – 95 साल के दादाजी आज भी मेहनत कर के खाते हैं। खबर लिखे जाने तक क्लिप को 18.3 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा), 28 लाख लाइक्स और 33 हजार कमेंट मिल चुके हैं। इस उम्र में दादा को मेहनत करता देख लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाए। जहां कुछ यूजर्स ने उनका पता और नंबर मांगा, तो वहीं कईयों ने आकाउंट नंबर साझा करने की बात कही। इसका नतीजा यह हुआ कि लोगों की मदद दादा तक पहुंच गई। जी हां, यूजर्स ने उनका एक और वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, जिसमें आप दादा के चेहरे की मुस्कान देख सुकून पा सकते हैं।