Viral Video: शेर को जंगल का सबसे खतरनाक और बलवान जानवार माना जाता है, क्योंकि इसके नुकीले पंजों की जद में आने वाला हर जानवर अपनी जाव गंवा बैठता है। जंगल के राजा से मुकाबला करने का साहस हर किसी में नहीं होता और अगर कोई साहस के साथ जीतने की कोशिश भी करता है तो शेर तुरंत अपने दमखम से उसे फांड कर रख देता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों को हैरान करके रख दिया है। दरअसल वीडियो में तीन शेर आप में मिलकर भी एक भैंसे का मुकाबला नहीं कर पाए।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तालाब में नहा रहे एक भैंसे को तीन खूंखार शेर घेर लेते हैं। जैसे ही भैंसे को यह खबर लगती है कि अब वह जंगल के तीन राजाओं से घिर चुका है तो वो तुरंत गुर्रा देता है। भैंस की गुर्राहट सुनकर दो शेर तो तुरंत वहां से भाग लेते हैं, लेकिन एक शेर फिर भी तालाब में डटा रहता है और भैंसे पर काबू पाने के लिए उसकी पूछ को अपने जबड़ों में कस लेता है। हालांकि भैंसा तब भी हार नहीं मानता। वो शेर के चंगुल से अपनी पूछ को छुड़ाने में जुट जाता है। यह सारा मुकाबला भाग खड़े हुए दो शेर दूर से देख रहे होते हैं। जब भैंसे को गुस्सा आता है तो वो मुड़कर शेर पर हमला कर देता है और उसे उठा-उठाकर पटकने लगता है। शेर भी भैंसे के हर वार का डटकर मुकाबला करता है।
— إفتراس | prey (@iftirass) May 26, 2023
भाग खड़ा हुआ शेर
दोनों में लड़ाई काफी समय तक जारी रहती है। भैंसा लड़ते-लड़ते शेर को तलाब के किनारे तक ले जाता है। जब शेर को लगने लगता है कि अब वो भैंसे से नहीं जीत सकता तो वो हार मान लेता है और वहां से भाग खड़ा होता है। इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि शेर का बस भी हर जानवर पर आसानी से नहीं चल पाता।