Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल हो जाता है। कुछ वीडियो को देख कर तो हम खूब हँसते हैं। कुछ वीडियो को देख हम क्रोधित हो उठते हैं , तो कुछ को देख कर हम जिज्ञासी हो जाते हैं। परन्तु यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है। हमें अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरो की वीडियो देखने को मिलती है। जिसमे कभी कुछ नज़र आता है तो कभी कुछ। ज़्यादतर हमें जंगल के अंदर रहने वाले जानवरो की ज़िन्दगी देखने को मिलती है, तो उसमे हमें एक अलग ही दिलचस्पी होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे चीता चुपके चुपके आकर हिरण का शिकार करलेता है। पर इसमें चीते की चुतराई देख आप का मुँह खुला का खुला रह जाएगा।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता घात लगाकर बैठा हुआ है और सामने एक हिरण बेखबर होकर खड़ा है। थोड़ी सी नीची ज़मीन का फायदा उठाकर चीता नीचे-नीचे दबे पांव आगे की ओर चला जाता है। वो पेड़ के पीछे छाया में बैठा रहता है लेकिन हिरण उसे देख नहीं पाता है। इसी बीच चीता ज़ोर की छलांग मारकर हिरण को दबोच लेता है। वो भागने की कोशिश भी करता है लेकिन चीता के आगे उसकी एक नहीं चलती।
यह भी पढ़ें: Viral Video: विग लगाकर दूसरी शादी करने चला शख्स, पोल खुलने पर लोगो ने कर दी जमकर धुलाई
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rizal.rayan_ नाम के अकाउंट से साझा किया है। वीडयो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, जबकि करीब 70 हज़ार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। लोगो ने कमेंट कर कहा – इसे कहते है दिमाग और ताकत को सही वक्त पर आजमाना , वहीं दूसरे ने लिखा -चिते की चाल और बाजीराव के तलवार पर कभी संदेह नही करते..