Hindi News

indianarrative

इस हवाई जहाज में शुरु हो रहा है Adult Only सेक्शन, जानिए इसकी सुविधा?

टर्किस-डच लीजर कैरियर कोरेंडन एयरलाइन्स में 'Adult Only' सेवा शुरु

एक ऐसा फ्लाइट जिसमें Adult Only सेक्शन शुरु होने जा रहा है। दरअसल,टर्किस-डच लीजर कैरियर कारेंडन एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट में एडल्ट ओनली सेक्शन शुरू करने की घोषणा की है। इस फ्लाइट में विशेष सुविधा होगी। इस हवाई यात्रा में आपको बच्चों का शोर सुनाई नहीं देगी,साथ ही इस फ्लाइट में कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।

Adult Only सेक्शन शुरु होने वाली फ्लाइट में आपको जहां बच्चों का चिखम चिल्ली सुनाई नहीं देगी वहीं, इस विशेष हवाई जहाज में सीटें एक्स्ट्रा लार्ज होंगी। साथ ही इस फ्लाइट में लेग रूम भी ज्यादा होगा। हां इसके बदले आपसे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।

नीदरलैंड की एविएशन कंपनी ने की शुरुआत

फ्लाइट से यात्रा कर रहे ऐसे लोग जिन्हें बच्चे का रोना-धोना,हंसना खिलखिलाना लंबी यात्रा के दौरान अच्छा नहीं लगता है वैसे यात्रियों के लिए नीदरलैंड की एक एविएशन कंपनी (Aviation Company) ने अपनी फ्लाइट में ‘ Adult Only ‘ सेक्शन बना दिया है।

इस फ्लाइट में सिर्फ व्ययस्कों के लिए ही सीट बुकिंक की जाएगी। इस सेक्शन में फ्लाइट के अन्य सेक्शन के मुकाबले ज्यादा शांति रहेगी। सीटें भी एक्स्ट्रा लार्ज (Extra Large Seats) होंगी। लेग स्पेस (Leg Space) भी ज्यादा होगा। हालांकि उन्हें इस एरिया के सीटों के लिए पैसे ज्यादा देने होंगे।

टर्किस-डच लीजर कैरियर कोरेंडन एयरलाइन्स ने शुरू की सेवा

द हिल (The Hill) के मुताबिक टर्किस-डच लीजर कैरियर कोरेंडन एयरलाइन्स कुछ नया कर रही है। इसने अपने कुछ रूट्स पर एडल्ट ओनली सेक्शन की शुरुआत कर रही है। इस सेक्शन में 16 साल या उससे अधिक उम्र के यात्रियों की ही टिकट बुक होगी।

किस रूट पर होगी शुरुआत

कारेंडन एयरलाइन ने फिलहाल एयरबस ए350 एयरक्राफ्ट में कुछ सीटों को ओनली एडल्ट सेक्शन में बदलने की घोषणा की है। यह एयरक्राफ्ट नवंबर में एम्स्टरडम और डच कैरीबियन द्वीप कुराकाओ के बीच उड़ान भरेगा।

बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने वाले चिंतामुक्त

इस सेक्शन के शुरु होने के पीछे जो तर्क दिया गया वो ये है कि ऐसे यात्री जो लंबी यात्रा करते हैं,और ऐसे में उन्हें बच्चों का शोर आराम में खलल डालता है। इन सबको देखते हुए कंपनी ने ऐसी सुविधा शुरु की है,ताकि लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। साथ ही ऐसे यात्री जो बच्चों के साथ यात्रा करते हैं वो भी चिंतामुक्त यात्रा कर सकेंगे।

देने होंगे एक्सट्रा चार्ज

कारेंडन एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेक्शन की सीटों के बीच एक्स्ट्रा लार्ज सीटें होंगी, लेगरूम भी ज्यादा होगा। सेक्शन में एक्स्ट्रा लार्ज 9 सीटें जबकि स्टेंडर्ड सीट 93 होंगी। हालांकि इस सेक्शन के स्टेंडर्ड सीटों के लिए यात्रियों को 45 यूरो ($49 या ₹ 4,050) ज्यादा चुकाने होंगे। यदि आपको एक्स्ट्रा लार्ज सीट चाहिए तो आपको अतिरिक्त 100 यूरो ($108 ₹ 8,926) खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें-अगर आपके पास 2 हजार के नोट हैं तो जल्द करें ये काम! RBI ने किया सर्कुलेशन से बाहर।