Hindi News

indianarrative

अगर आपके पास 2 हजार के नोट हैं तो जल्द करें ये काम! RBI ने किया सर्कुलेशन से बाहर।

अगर आपके पास हैं 2 जहार के नोट तो जल्द करें ये काम,30 सितंबर तक RBI का डेडलाइन

अगर आपके पास 2 हजार के नोट हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि RBI ने 2 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है। अगर आपके पास एक भी 2 हजार के नोट घर में कहीं भी पड़े हैं,तो उसे जल्द ही बैंक में जाकर उसे बदलवाएं,बिना किसी चार्ज के आपके नोट बदले जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस तारीख से पहले आप ऐसा करें। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

हाल ही में RBI ने दो हजार रुपये के नोट को छापना बंद कर दिया है,क्योंकि इसे सर्कुलेशन से बाहर निकाल दिया है। हालांकि अगर 2000 के नोट आपके पास हैं तो ऐसे नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकता है। नोट बदलने के लिए बैंक में जा सकते हैं और बिना किसी चार्ज के आप नोट बदलवा सकते हैं। बता दें कि नोट पूरी तरह से वैध है और इसे खरीदारी और लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

2 हजार के नोट को बदलने के लिए आपके पास सिर्फ एक महीने यानी 30 सितंबर तक का समय बचा हुआ है। आरबीआई(RBI) के द्वारा सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकता है।

आरबीआई के मुताबिक, एक व्यक्ति एक बार में 20 हजार रुपये तक की सीमा तक बिना कोई फॉर्म या मांग पर्ची भरे नोट को बदल सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज के समय लोगों को किसी भी तरह की पहचान प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि RBI  की ओर से लोगों को नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय दिया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद करने का फैसला किया है।

इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2 हजार के नोट बाजार से वापस ले लेगा। जब आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया था तो लोगों से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने के लिए अलग स्पेशल विंडो की व्यवस्था थी। जहां पर लोग आसानी से दो हजार का नोट बदल सकते हैं।

सर्कुलेश से बाहर करने की घोषणा के साथ ही लोगों में मची थी हलचल

बता दें कि 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये  के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया था। आरबीआई के फैसले के बाद लोगों में हलचल मच गई थी। एक बार फिर से लोगों को साल 2016 के नोटबंदी (Demonetisation) की याद आने लगी थी। हालांकि इस बार ऐसी स्थिति बनती नहीं दिखी थी।

हालांकि आरबीआई ने लोगों को इसके लिए 4 महीने का वक्त दिया था,जिसमें अब सिर्फ एक महीना शेष रह गया है। आरबीआई की ओर 2 हजार के नोट संबंधी एक गाइडलाइंस जारी किया गया था,जिसके मुताबिक लोग 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे।

नोट बदलवाने का कोई शुल्क नहीं

बैंककर्मी या फिर बैंक के अधिकारी 2000 के नोट बदलने के एवज में आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। क्योंकि RBI ने बैंक में नोट बदलने की सर्विस को पूरी तरह से निशुल्क रखा है। बता दें कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपना कोई अकाउंट नहीं है, वो भी 2 हजार का नोट बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-साठ के बाद ठाठ से जीना चाहते हैं तो जानिए म्यूचुअल फंड की Freedom SIP