Hindi News

indianarrative

अब बैंक ग्राहकों को देनी होगी ज्यादा EMI,इन बैंकों ने किया महंगा Loan

बैंक ग्राहकों के लिए Loan महंगा

बैंक से Loan लेने वालों के लिए बुरी ख़बर है,अगस्त में कई बैंकों के फैसले से ग्राहकों पर EMI का बोझ बढ़ जाएगा। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से MCLR को बढ़ा दिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक,बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक की ओर से कुछ अवधि के MCLR में बढ़ोतरी की गई है। इससे ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।

साल 2022-23 में Loan की ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली,कारण ये रहा कि RBI को रेपो रेट बढ़ाना था। लेकिन पिछली तीन मॉनेटरी पॉलिसी में केन्द्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है।

हालांकि कुछ बैंकों द्वारा ब्याज को अभी बढ़ाया जा रहा है। अगस्त में HDFC,ICICI,बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एमसीएलआर को बढ़ा दिया गया है। दरअसल,MCLR वह दर होता है,जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों द्वारा लिए गए कार लोन,होम लोन या फिर पर्सनल Loan की ब्याज दर को तय किया जाता है।

Bank of Baroda के द्वारा की गई बढ़ोतरी

Bank of Baroda के द्वारा सभी अवधि के MCLR में 5 आधार अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 12 अगस्त 2023 से लागू कर दी गई है। इस दर के बढ़ जाने के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.00 प्रतिशत हो गया है।

HDFC Bank की नई ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर में 15 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं।

बैंक द्वारा ओवरनाइट MCLR को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया गया था। ये पहले 8.25 प्रतिशत था। एक महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.30 प्रतिशत था। वहीं, तीन महीने के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस कारण ये 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गया है। छह महीने के एमसीएलआर को 5 आधार अंक 8.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है।

1  साल का MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 9.05 प्रतिशत था। एक साल से अधिक के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ICICI बैंक की नई दरें

ICICI Bank की ओर से सभी अवधि एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत, तीन और छह महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत और 8.80 प्रतिशत हो गया है।

बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें

वहीं, बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी कुछ समय के लिए MCLR में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट MCLR 7.95 प्रतिशत,तीन औऱ 6 महीने का MCLR 8.30 प्रतिशत औऱ 8.50 प्रतिशत है।जबकि एक साल के लिए MCLR 8.70 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-Credit Score को मेंटेन रखना है तो क्रेडिट कार्ड के साथ भूल कर भी न करें ये गलतियां।