Hindi News

indianarrative

RBI ने बढ़ाई ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की सीमा,क्या है आरबीआई का नया फैसला?

RBI ने बढ़ाई ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की सीमा

आपका नेट चले ना चले, लेकिन अब डिजिटल पेमेंट होगा। RBI ने डिजिटल पेमेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने अब छोटे मूल्यों के डिजिटल पेमेंट की सीमा बढ़ा दी है। नए बदलाव में RBI ने फैसला लिया है कि कोई भी ग्राहक बिना नेट कनेक्टिविटी के भी 500 रुपए तक का पेमेंट कर सकता है। जबकि पहले 200 रुपए की सीमा निर्धारित थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफ़लाइन किए जाने वाले छोटे मूल्य के डिजिटल पेमेंट की सीमा बढ़ाई है। नए नियम के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के 500 रुपए तक का पेमेंट कर सकता है। रिजर्व बैंक का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

RBI ने दी जानकारी

रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सभी बैंकों और नॉन बैंकिंग ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स एंड पार्टिसिपेंट को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी है।केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।” इसमें आगे कहा गया है कि छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान से संबंधित अन्य सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे।

अगस्त में ही हुआ था सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव

RBI ने 10 अगस्त को मौद्रिक नीति समिति के संबोधन में लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। ऑफ़लाइन डिजिटल पेमेंट का अर्थ एक ऐसा लेनदेन है जिसके लिए इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती है। इसे ही यूपीआई लाइट (UPI Lite) भी कहते हैं।

इससे बढ़ेगा डिजिटल पेमेंट

आरबीआई ने जनवरी 2022 में ही ‘ऑफ़लाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए रूपरेखा’ जारी की थी। ताकी ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिले,इसी उद्देश्य से RBI ने इस ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की सुविधा लोगों को दी है,जिसकी सीमा अब 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है। इस सेवा से लाभान्वित वैसे व्यक्ति होंगे जो अभी भी पुराने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं औऱ उनके पास नेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें-BRICS शिखर सम्मेलन में बोले PM Modi- भारत जल्द बनेगा 5 लाख करोड़ डॉलर की इकॉनमी।