केन्द्र सरकार की ओर से घरेलू LPG सिलेंडर के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी कमी आई है। जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 200 रुपया कम की गई थी वहीं 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 158 रुपए कम की गई है। कम होने के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1522 रुपये में मिलेंगे।
बता दें कि पिछले महीने की पहली तारीख को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। हालांकि उससे पहले जुलाई में इसकी कीमत में सात रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। जिसके बाद रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर अब 703 रुपये का हो गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक नए रेट आज से लागू हो गए हैं।
शहर वजन कीमत
दिल्ली 19 Kg 1522
कोलकाता 19 Kg 1636
मुंबई 19 Kg 1482
चेन्नई 19 Kg 1695
केन्द्र सरकार की ओर से घरेलू LPG पर इम्पोर्ट ड्यूटी और एग्री तथा इन्फ्रा सेस भी 15 परसेंट से घटाकर जीरो कर दिया गया है। बता दें कि निजी कंपनियों के एलपीजी आयात करने पर 15 परसेंट इम्पोर्ट ड्यूटी और 15 परसेंट एग्री तथा इन्फ्रा सेस लगता था।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि नई दरें आज यानी एक सितंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। इससे पहले एक जुलाई को सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी पांच परसेंट से बढ़ाकर 15 परसेंट कर दी थी। साथ ही एलपीजी सिलेंडर्स पर 15 परसेंट एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगा दिया था। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों को इससे अलग रखा गया था।
केन्द्र सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम का चौतरफा चर्चा हो रही है। LPG की कीमतों में भारी गिरावट के बाद आम लोगों के लिए कुछ राहत है। यही कारण है कि सरकार के इस कदम को आमलोग काफी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Pakistan में अब मुंह मीठा करना हुआ मुहाल, चीनी 185 रुपए के पार।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…