अर्थव्यवस्था

Elon Musk ने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए फिर की नए बदलावों की घोषणा,क्या होगा फायदा?

एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से ही पूरी दुनिया में जमकर उनकी चर्चा हो रही है। ट्विटर खरीदते ही सबसे पहले उन्होंने छंटनी का काम किया।  इसी कड़ी में एलन मस्क अब तक तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किया और बाद में उन्हें बहाल कर दिया है। इस दौरान अब मस्क ने ताजा जानकारी देते हुए ट्विटर ब्लू से जुड़े नए अपडेट्स साझा किये हैं, ऐसे में मस्क ने कहा कि अब ब्लू वेरिफाइड के लिए म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को शामिल किया जाएगा। दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क ने ऐलान किया कि ब्लू वेरिफाइड से म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को डाउनवोट के तौर पर शामिल करना शुरू करेगा।

इसके अलावा एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स की सभी एक्टिविटी NN मॉडल से जुड़ी होंगी, जो न्यूट्रल नेटवर्क हैं। IBM क्लाउड एजुकेशन के मुताबिक, न्यूट्रल नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को दर्शाते हैं, जिससे कंप्यूटर प्रोग्राम AI, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में पैटर्न को पहचानने और सामान्य समस्याओं को हल करने की अनुमति देते हैं।

इन यूजर्स को कोई फायदा नहीं

वहीं ट्विटर ब्लू टिक की बड़ी अपडेट की बात करें, तो किसी ट्वीट को डाउनवोट करने का मतलब उस ट्वीट को अपमानजनक और बेमतलब के तौर पर चिन्हित करना है। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बात बिल्कुल साफतौर पर बताई कि जिनके पास लीगेसी ब्लू चेकमार्क है, वे मस्क की नई अपडेट को फायदा नहीं उठा पाएंगे।

ये भी पढ़े: Twitter: इंडिया से दुश्मनी निकाल रहे Elon Musk! पूरा स्टाफ साफ

Tweet देखना होगा आसान

इन सब बातों के अलावा मस्क ने एक और खास जानकारी दी है कि कंपनी ट्विटर यूजर्स जिन्हें फॉलो करते हैं, उनके ट्वीट देखने के अलावा दूसरे ट्वीट को देखना भी आसान बनाएगी। मस्क ने जब से ट्विटर की गद्दी संभाली है, तब से वे कई बदलाव कर चुके हैं, उनमें से एक ट्विटर ब्लू सर्विस (Twitter Blue) है। इस सर्विस के ऐलान के बाद से ही पूरी दुनिया से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

Blue Tick से होगी कमाई

ट्विटर की कमाई का ज्यादा हिस्सा एडवर्टाइजमेंट्स से आता है। हालांकि कंपनी एडवर्टाइजमेंट्स के ऊपर से अपनी निर्भरता कम करना चाहती है। इसलिए माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी यूजर्स से ब्लू टिक चार्ज लेकर कमाई बढ़ाना चाहती है। दोबारा लॉन्च की गई ट्विटर ब्लू सर्विस के चार्ज की बात करें, तो वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) प्रति महीने का चार्ज देना होगा।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago