Hindi News

indianarrative

Twitter: इंडिया से दुश्मनी निकाल रहे Elon Musk! पूरा स्टाफ साफ

Twitter Lays Off Employees

Twitter Lays Off Employees: एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से ही पूरी दुनिया में जमकर उनकी चर्चा हो रही है। ट्विटर खरीदते ही सबसे पहले उन्होंने छंटनी का काम किया। ट्विटर के खास-खास लोगों को वो कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। अभी दो-तीन दिन पहले ही लोगों को कहा गया कि, आप ऑफिस आने से पहले अपना मेल चेक करें। अगर कोई मेल आया है तो आपको ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। अब तो उन्होंने 7,500 लोगों को नौकरी (Twitter Lays Off Employees) से निकाल दिया है। सबसे बड़ी बात यह कि, भारत में एलन मस्क ने कंपनी के पूरे स्टाफ को ही हटा दिया है। करीब 250 लोगों को नौकरी (Twitter Lays Off Employees) से बाहर किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि, एलन मस्क इंडिया के साथ टेस्ला पर टैक्स छुट नहीं मिलने पर दुश्मनी निकला रहे हैं। मस्क ने पूरी कंपनी के 50 फीसदी लोगों को हटा दिया है। जिसके चलते 7,500 लोगों की नौकरी चली गई है। ट्विटर को संभाले अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि, एलन मस्क ने ऐसे फैसले लेकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें- चीन को तबाह-बर्बाद करने के लिए अमेरिका ने बनाया फूल प्रूफ प्लान, हमले के लिए एलन मस्क का स्टारशिप रॉकेट तैयार!

लोग बोले- आंख खुली तो मैसेज मिला ट्विटर में आपका सफर समाप्त हुआ
न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक आंतरिक दस्तावेज के आधार पर बताया कि 50 फीसदी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव (Twitter Lays Off Employees) से हटा दिया गया है। उनके ईमेल और कंपनी के कम्प्यूटर्स का एक्सेस छीन लिया गया है। दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में इस तरह की छंटनी का किसी को अंदाजा नहीं था। कंपनी के कर्मचारियों की ओर से भी छंटनी की पुष्टि की गई है। अमेरिका और कनाडा में ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर मिशेल ऑस्टिन ने ट्वीट किया, आज इस खबर के साथ दिन की शुरुआत हुई कि ट्विटर में अब मेरा सफर समाप्त हो गया है। मेरा दिल टूट गया है। मैं इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। एलन मस्क ने छंटनी को लेकर ट्वीट किया, ट्विटर में छंटनी को लेकर बहुत सी बातें की जा रही हैं। दुर्भाग्य की बात है कि यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान कंपनी को हो रहा है। इसलिए कोई अन्य विकल्प नहीं था।

यह भी पढ़ें- रूस की धमकी का डर, बाइडन की बैक डोर डिप्लोमेसी शुरु, मोर्चे पर एलन मस्क

पैसा बचाने के लिए छंटनी कर रहे एलन मस्क?
बता दें कि, इतनी बड़ी छंटनी से पहले एलन मस्क ने ट्विटर ने कर्मचारियों के ऑफिस आने पर रोक लगा दी थी। उन्हें कहा गया था कि वे अपने भविष्य को लेकर इंतजार करें और जो फैसला लिया जाएगा, उसके आधार पर काम करें। सोमवार तक कर्मचारियों के दफ्तर जाने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं सोमवार से पहले ही यह बड़ा फैसला ले लिया गया। नौकरी से निकाले गए ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी ने कहा, यह बेहद अमानवीय है, जिस तरह से लोगों से बर्ताव किया जा रहा है। वह हर कीमत पर बस पैसे बचा लेना चाहते हैं।