Elon Musk Peace Proposal: यूक्रेन-रूस जंग में पुतिन की न्यूक्लियर अटैक की धमकी से परेशान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बैक डोर डिप्लोमेसी या क्लास टू डिप्लोमेसी शुरू कर दी है। बाइडेन ने बैक डोर डिप्लोमेसी के इस मोर्चे पर एलनमस्क को लगाया है। एलन मस्क ने पीस प्रपोजल पेश (Elon Musk Peace Proposalk) किया है। ये वही एलनमस्क हैं जिन्होंने रूस की सीक्रेट पॉजिशन खोजने के लिए यूक्रेन को स्टार लिंक्स सैटेलाइट्स की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई थी। अब एलन मस्क ने कहा है कि वो यूक्रेन जंग को रोकने के लिए ऐसा पीस प्रपोजल (Elon Musk Peace Proposal) पेश कर रहे हैं जिससे सभी पक्षों विन-विन पोजिशन में रहेंगे। हालांकि एलन मस्क के इस पीस प्रपोजल (Elon Musk Peace Proposal) यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह कहकर ठुकरा दिया है कि उनके अनुयाई एलनमस्क के पीस प्रपोजल के खिलाफ हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि यह प्रस्ताव रूस की मांगों का समर्थन करता है। इससे यूक्रेन का कोई लाभ नहीं होने वाला है।
Ukraine-Russia Peace:
– Redo elections of annexed regions under UN supervision. Russia leaves if that is will of the people.
– Crimea formally part of Russia, as it has been since 1783 (until Khrushchev’s mistake).
– Water supply to Crimea assured.
– Ukraine remains neutral.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
इससे पहले यूक्रेन ने कहा था कि क्रीमिया पर रूसी कब्जे को पूर्ववत मान्यता के साथ ही डोनबास, झेपोरिज्झिया और खेरसान में दोबारा रेफरेंडम करवाया जाए। इस बार का रेफरेंडम यूनाईटेड नेशंस के पर्यवेक्षकों की निगरानी में निष्पक्षता के साथ करवाया जाए। मतदान के नतीजों के अनुसार स्थानीय निवासियों की इच्छा का सम्मान किया जाए। जिस देश के पक्ष में मतदान नतीजे आएं उसी देश को उनका नियंत्रण शांतिपूर्वक सौंप दिया जाए।
Ukraine-Russia Peace:
– Redo elections of annexed regions under UN supervision. Russia leaves if that is will of the people.
– Crimea formally part of Russia, as it has been since 1783 (until Khrushchev’s mistake).
– Water supply to Crimea assured.
– Ukraine remains neutral.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
आरटी मीडिया समूह के वेबसाइट ने एलनमस्क के इस प्रस्ताव को प्रमुखता से प्रकाशित किया लेकिन इस बयान पर सरकारी तौर पर किसी अधिकारी का कोई वक्तव्य नहीं था। फिर भी माना जा रहा था कि क्रेमलिन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को मूक सहमति दे दी है। इसके विपरीत एलनमस्क के बयान पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद सामने आए और उन्होंने इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया।
You are assuming that I wish to be popular. I don’t care.
I do care that millions of people may die needlessly for an essentially identical outcome.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
यूक्रेन-रूस पर निगाह रखने वाले पंडितों का कहना है कि एलन मस्क इतने संवेदनशील मुद्दे पर खुद पहल शायद ही करें। इसके पीछे निश्चित रूप से अमेरिकी प्रशासनिक लॉबी है। लेकिन इन लोगों ने होमवर्क ठीक से नहीं किया। या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को विश्वास में नहीं लिया गया। बहरहाल क्रेमलिन ने अभी तक एलन मस्क के प्रस्ताव पर चुप्पी साध रखी है। एलन मस्क के इस प्रपोजल पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है।
इसे भी पढ़ेंः ‘जंग में इमोशंस को जगह नहीं, यूक्रेन पर न्यूक्लियर बम दागा ही जाएगा!’