Hindi News

indianarrative

Elon Musk ने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए फिर की नए बदलावों की घोषणा,क्या होगा फायदा?

Twitter Blue Tick Subscription

एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से ही पूरी दुनिया में जमकर उनकी चर्चा हो रही है। ट्विटर खरीदते ही सबसे पहले उन्होंने छंटनी का काम किया।  इसी कड़ी में एलन मस्क अब तक तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किया और बाद में उन्हें बहाल कर दिया है। इस दौरान अब मस्क ने ताजा जानकारी देते हुए ट्विटर ब्लू से जुड़े नए अपडेट्स साझा किये हैं, ऐसे में मस्क ने कहा कि अब ब्लू वेरिफाइड के लिए म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को शामिल किया जाएगा। दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क ने ऐलान किया कि ब्लू वेरिफाइड से म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को डाउनवोट के तौर पर शामिल करना शुरू करेगा।

इसके अलावा एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स की सभी एक्टिविटी NN मॉडल से जुड़ी होंगी, जो न्यूट्रल नेटवर्क हैं। IBM क्लाउड एजुकेशन के मुताबिक, न्यूट्रल नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को दर्शाते हैं, जिससे कंप्यूटर प्रोग्राम AI, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में पैटर्न को पहचानने और सामान्य समस्याओं को हल करने की अनुमति देते हैं।

इन यूजर्स को कोई फायदा नहीं

वहीं ट्विटर ब्लू टिक की बड़ी अपडेट की बात करें, तो किसी ट्वीट को डाउनवोट करने का मतलब उस ट्वीट को अपमानजनक और बेमतलब के तौर पर चिन्हित करना है। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बात बिल्कुल साफतौर पर बताई कि जिनके पास लीगेसी ब्लू चेकमार्क है, वे मस्क की नई अपडेट को फायदा नहीं उठा पाएंगे।

ये भी पढ़े: Twitter: इंडिया से दुश्मनी निकाल रहे Elon Musk! पूरा स्टाफ साफ

Tweet देखना होगा आसान

इन सब बातों के अलावा मस्क ने एक और खास जानकारी दी है कि कंपनी ट्विटर यूजर्स जिन्हें फॉलो करते हैं, उनके ट्वीट देखने के अलावा दूसरे ट्वीट को देखना भी आसान बनाएगी। मस्क ने जब से ट्विटर की गद्दी संभाली है, तब से वे कई बदलाव कर चुके हैं, उनमें से एक ट्विटर ब्लू सर्विस (Twitter Blue) है। इस सर्विस के ऐलान के बाद से ही पूरी दुनिया से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

Blue Tick से होगी कमाई

ट्विटर की कमाई का ज्यादा हिस्सा एडवर्टाइजमेंट्स से आता है। हालांकि कंपनी एडवर्टाइजमेंट्स के ऊपर से अपनी निर्भरता कम करना चाहती है। इसलिए माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी यूजर्स से ब्लू टिक चार्ज लेकर कमाई बढ़ाना चाहती है। दोबारा लॉन्च की गई ट्विटर ब्लू सर्विस के चार्ज की बात करें, तो वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) प्रति महीने का चार्ज देना होगा।