एक समय था जब वो अरबों डॉलर का मालिक हुआ करता था,लेकिन वक्त ने ली करवट और पानी के साथ खानी पड़ रही है रोटी। ये कहानी कोई काल्पनिक नहीं बल्कि हक़ीक़त है। FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड यही वो शख्स हैं जिन्होंने अरबों डॉलर कमाया।जिंदगी के उस दौड़ में वो अर्श पर थे, लेकिन महज 31 वर्ष की उम्र में वक्त ने ऐसी करवट ली कि पलट गई इनकी दुनिया और आ गए फर्श
FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड की गिनती कुछ महीने पहले तक दुनिया के टॉप रईसों में होती थी। लेकिन आज वह जेल में बंद हैं। उनके वकील का दावा है कि उन्हें भरपूर खाना नहीं दिया जा रहा है। सैम बैंकमैन-फ्राइड पर ग्राहकों को धोखा देने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
एक समय दुनिया के 60वें सबसे बड़े रईस थे सैम बैंकमैन
डिजिटल एसेट एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड (Sam Bankman-Fried) कुछ महीने पहले तक दुनिया के बड़े रईसों में से एक थे। उनकी नेटवर्थ 26 अरब डॉलर थी। वह अमेरिका के 41वें और दुनिया के 60वें सबसे बड़े रईस थे। पूरी दुनिया में उनका रुतबा था। लेकिन कहते हैं न कि वक्त जब बदलती है तो लोग अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर चले जाते हैं। ठीक यही बात सैम बैंकमैन के साथ हुई। स्थितियां बदली ,और एफटीएक्स डूब गई।
सैम पानी के साथ खाते हैं ब्रेड
31 साल के FTX के फाउंडर बैंकमैन-फ्राइड आज जेल में बंद हैं। उन पर लोगों को धोखा देने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। बैंकमैन-फ्राइड के वकील का कहना है उनके मुवक्किल को जेल में पर्याप्त खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्हें पानी के साथ ब्रेड खानी पड़ रही है। इसके कारण वह ट्रायल में हिस्सा लेने की स्थिति में भी नहीं रह गए हैं।
कोर्ट ने सैम पर लगाया साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप
बता दें कि सैम बैंकमैन-फ्राइट पर कुल सात आरोप हैं। हालांकि सैम ने अपने उपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है,उनका कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं।आदालत ने उनकी जमानत को दो हफ्ते पहले खत्म कर दिया था। तब जज ने कहा था कि बैंकमैन-फ्राइड ने कम से कम दो बार साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी।
सैम को जेल में नहीं दी जा रही है दवाएं-वकील
वहीं, सैम बैंकमैन के वकील मार्क कोहेन ने जेल प्रशासन पर जेल में पर्याप्त खाना नहीं देने का आरोप लगाया है। उनके वकील का कहना है कि ठीक खाना नहीं मिलने के कारण वो ट्रायल के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि बैंकमैन-फ्राइड के खिलाफ अक्टूबर में ट्रायल शुरू होना है। सैम के वकील का कहना है कि बैंकमैन-फ्राइड ब्रेड और पानी पर जिंदा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सैम बैंकमैन को दवाएं नहीं दी जा रही हैं। वह डिप्रेशन और कई दूसरी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
सैम बैंकमैन पर लगाए गए आरोप
सैम बैंकमैन-फ्राइड का FTX दिवालिया होने से पहले दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज था, लेकिन उस पर ग्राहकों के साथ धोखा करने और उनके पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप है।कंपनी ने पिछले साल नवंबर में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इससे क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया था। द किंग ऑफ क्रिप्टो के नाम से मशहूर बैंकमैन-फ्राइड की जमानत 11 अगस्त को खत्म कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें-RBI ने बढ़ाई ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की सीमा,क्या है आरबीआई का नया फैसला?