Hindi News

indianarrative

Jan Dhan Account में बेतहासा वृद्धि,अप्रैल-जून में खुले 1 करोड़ से ज्यादा जन धन अकाउंट।

Pradhan Mantri Jan Dhan Account

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की। इस योजना के पूरे 9 साल हो गए,और देश के करोड़ों लोग प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ भी उठा रहे हैं। अभी तक देश में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Jan Dhan Account खुलवाया है।

प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच है कि देश का हर तबका बैंकिंग सिस्टम से जुड़ जाए,ताकि जो भी सरकारी लाभ हो वो बिना किसी बिचौलिए के सीधा उस व्यक्ति के अकाउंट में पहुंचे। यही कारण है कि इस योजना से प्रत्येक वर्ष करोड़ों लोग जुड़ रहे हैं। इस वर्ष सिर्फ अप्रैल-जून में अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग इस Jan Dhan Account के तहत अपना खाता खुलवा चुके हैं।

बता दें कि Jan Dhan Account के तहत जीरो बैलेंस से अकाउंट ओपन होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में यानी अप्रैल-जून तक 3.59 करोड़ लोगों ने जन धन अकाउंट खुलवाया है। इसका सीधा मतलब है कि अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जन-धन अकाउंट ओपन करवा लिया है।

जन-धन अकाउंट में कितनी राशि जमा हुई

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.86 करोड़ अकाउंट ओपन हुए,जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3.87 अकाउंट खोले गए। इसी तरह जुलाई 2023 तक यह आंकड़ा 49.63 करोड़ हो गए हैं। जबकि इस तिमाही में 4000 करोड़ रुपए की राशि इस Jan Dhan Account में जमा हुए हैं।जबकि मार्च तक यह आंकड़ा 1.99 लाख करोड़ हो गए।

जन-धन अकाउंट सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों में खुले

बता दें कि Jan Dhan Account सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों में खुले हैं। 2021 के मार्च महीने में सरकारी बैंकों में जनधन अकाउंट 33.26 करोड़ ओपन हुए,जबकि मई 2023 में 38.58 करोड़ खाता खुले। दो साल से सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा पीएम जन धन अकाउंट खोले गए हैं। वहीं प्राइवेट बैंकों में 2021 से 2023 के बीच इनमें 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

क्या फायदा है प्रधानमंत्री जनधन योजना की?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जन-धन योजना है। इस योजना के तहत देश के हर व्यक्ति जो बैंकिंग सिस्टम से नहीं जुड़ा हुआ है,उसे बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना उद्देश्य है। यह योजना 28 अगस्त 2014 में लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत खुलने वाला अकाउंट जीरो बैलेंस से खुलता है,साथ ही अकाउंट होल्डर को फ्री में डेबिट कार्ड और 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। साथ ही इस अकाउंट के जरिए कई सरकारी स्कीम के राशि Direct Benefit Transfer के जरिये बेनिफिसियरी को मिलता है।

यह भी पढ़ें-अब बैंक ग्राहकों को देनी होगी ज्यादा EMI,इन बैंकों ने किया महंगा Loan