Hindi News

indianarrative

आज से लागू हो गए Income Tax के 3 नए नियम, गौर से देखें कहीं आप पर भी तो नहीं होगा इनका असर

1 जुलाई से लागू हो रहे हैं Income Tax से जुड़े ये तीन बड़े Rules

Changes From 1 july: जून का महीना खत्म हो गया है और जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने की पहली तारीखा 1जुलाई यानी आज से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। 1जुलाई से विभिन्न टैक्स नियमों, स्टॉक मार्केट और श्रम कानूनों से जुड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। 1जुलाई, 2022से इनकम टैक्स से जुड़ी 3बड़े नियम लागू हो जाएंगे। इन तीनों नियमों की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23में की थी। तीन में से एक का असर हर देश के आम आदमी पर पड़ेगा। दूसरा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों पर और तीसरा डॉक्टरों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के लिए है।

1. PAN- Aadhaar Linking: जिन लोगों ने अब तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है उन्हें अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जो लोग पुराने समयसीमा से चूक गए हैं, उनसे 30जून तक 500रुपये पेनल्टी ली गई। लेकिन, एक जुलाई के बाद यह पेनल्टी राशि बढ़कर 1,000रुपये हो जाएगी।

2. TDS On Cryptocurrency: एक फरवरी को पेश हुए बजट में वर्युअल डिजिटल एसेट्स (VDA) या क्रिप्टोकरेंसीज पर टीडीएस काटने का प्रावधान रखा गया था, जो 1जुलाई से लागू हो जाएगा। वर्चुअल एसेट्स के लिए 10,000रुपये से अधिक के भुगतान पर एक फीसदी टीडीएस काटने का प्रावधान पेश किया गया था। एक अप्रैल से इन लेनदेनों पर 30फीसद आयकर के साथ सेस और सरचार्ज लागू हुआ था। सीबीडीटी ने बताया था कि खरीदार और क्रिप्टो एक्सचेंज दोनों को ही TDS काटना होगा।

TDS/TCS rules will change: संसद में बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आयकर अधिनियम में नई धारा 194R सेक्शन पेश किया था। इनकम टैक्स के नियमों में ये एक नया नियम है जिसके तहत अब डॉक्टरों और सोशल मीडिया इंफ्लूयएंसर्स को मिलने वाले फायदों पर 10 प्रतिशत का टीडीएस देना होगा। ये उनके लिए है जिनका सलाना लाभ 20 हजार से ऊपर होगा।