अर्थव्यवस्था

इन सरकारी स्कीमों में आंख बंद कर लगा दे पैसा- मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Investment Plan: आज के समय में जितना पैसा कमाना जरूरी है उतना ही इन्वेस्टमेंट करना भी। क्योंकि आपका कल आपके निवेश पर भी निर्भर करेगा। आने वाले दिनों में महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी ऐसे में हमें अभी से पूरी तरह अपने फ्यूचर की प्लानिंग करके चलनी पड़ेगी कि रिटायरमेंट के बाद हमारे जिवन पर पैसों के चलते कोई फर्क न पड़े। मार्केट में निवेश (Investment Plan) करने के कई सारे तरीके हैं। बैंकों में फिक्स्ड डिपोजिट के जरिए, पोस्ट ऑफिस में कई सारी स्कीमों चलाई जाती हैं, एलाईसी भी निवेश करने का मौका देती है। इसके साथ ही म्यूच्युल फंड के जरिए भी लोग निवेश (Investment Plan) करते हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसे सरकार स्कीम के बारे में जहां सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा और साथ ही आपका पैसा भी सेफ रहेगा।

यह भी पढ़ें- यहां जिन्होंने लगाया पैसा हो रातोंरात हो गए मालामाल

इंडिया पोस्ट ऑफिस में आपका एक-एक पैसा सेफ रहता है। जिसके चलते लोग सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं। पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम में निवेश को लोग खूब पसंद करते हैं। इसकी एक वजह ये है कि इसमें अच्छे रिटर्न के साथ आपकी रकम की सिक्योरिटी की पूरी गारंटी रहती है। यहां निवेश में कोई जोखिम नहीं रहता है। यहां की स्कीमों की ब्याज दरें हर तिमाही तय होती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
ये पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है जिसके तहत ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। अगर आप 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं और बैंक की FD से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके काम की है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको सबसे अधिक 7.4% का ब्याज दर मिलता है। यह ब्याज हर तीन महीने के बाद डिपॉजिट पर मिलता है। इसमें कम से कम 1,000 और अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 साल तक के लिए निवेश हो सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF)
पोस्ट ऑफिस की दूसरी अच्छी स्कीम है पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (PPF), जहां निवेश करने पर अच्छा रिटर्न के साथ ही टैक्स सेविंग का भी फायदा मिलता है। आपको इस स्कीम पर 7.1% का रिटर्न कंपाउंड इन्वेस्ट के रूप में मिलता है। इस स्कीम में आप कुल 15 सालों के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। मिनिमम निवेश की राशि है 500 रुपये जो हर वित्त वर्ष के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये हो सकती है। 3 साल के बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं और 5 साल के बाद जरूरत पड़ने पर इस खाते से कुछ रकम निकाल भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सरकार से पैसे लेकर शुरू कर दें ये कम इन्वेस्टमेंट वाला Business

सुकन्या समृद्धि योजना
पोस्ट ऑफिस की सबसे शानदार स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है। ये खासतौर पर बेटियों के लिए है। इसमें आप अपनी छोटी बेटी के लिए निवेश करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। ये स्कीम 7.6% का ब्याज दर देती है। इस स्कीम में आप तीन महीने की बच्ची से लेकर 10 साल तक की बेटी के लिए ये खाता खुलवा सकते हैं। इसमें हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट भी मिलती है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago