देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC IPO Listing) के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। इसे लेकर पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए और लिस्टंग के पहले ही दिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। एलाईसी के शेयर बीएसई पर 81.80रुपये डिस्काउंट यानी 8.62फीसदी टूटकर 867.20रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, एनएसई पर शेयर गिरावट के साथ 872पर लिस्ट हुए हैं। अभी भी इस पर 5फीसदी का दबाव बना हुआ है।
गिरावट के बाद भी LIC बनी देश की सबसे बड़ी 5वीं कंपनी
एलआईसी की मार्केट वैल्युएशन 6लाख करोड़ रुपये आंकी घई थी, लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के कारण यह उससे भी कम है। मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की टॉप-5कंपनियों में शामिल हो गई है। अभी इसका मार्केट कैप 5.6लाख करोड़ रुपये हैं। मार्केट कैप के लिहाज से सुबह के 10.20बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16.12लाख करोड़, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 12.35लाख करोड़, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7.21लाख करोड़, इन्फोसिस का मार्केट कैप 6.31लाख करोड़ और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का मार्केट कैप 5.68लाख करोड़ रुपए है। एलआईसी ने मार्केट कैप में हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछे छोड़ा है जो 5.3लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ अब छठे नंबर पर पहुंच गई है।
देखें निवेशकों पर क्या पड़ा असर
बता दें कि, इससे पहले LIC के शेयर प्री मार्केट में 12फीसदी तक टूट गए थे। BSE पर एलआईसी के शेयर 12.54फीसदी के नुकसान के साथ 830रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, जैसे-जैसे लिस्टिंग का समय नजदीक आता गया इनमें सुधार आता गया। सुबह 9.30बजे तक शेयर में गिरावट कम होकर 6.69फीसदी रह गई और इसका भाव 885.55रुपये पर पहुंच गया था। माना जा रहा है कि, एलआईसी का आईपीओ पीएम के विजन के अनुरूप है। भारत सबसे महत्वपूर्ण उभरते बाजारों में से एक है और यह इस दशक में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।
आने वाले दिनों में ऊपर भागेगा LIC का शेयर
बाजार में भले ही LIC के शेयरों में कमजोर लिस्टिंग हुई है और निवेशकों को निराश किया है लेकिन, इसके बाद भी बाजार विशेषज्ञ इसे फायदे का सौदा बता रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, अभी शेयर होल्ड करने चाहिए। जिनको अलॉटमेंट नहीं हुआ है उनके लिए डिस्काउंट प्राइस पर शेयरों को खरीदना बेहद फायदेमंद हो सकता है। आने वाले दिनों में एलआईसी का शेयर 1200 से 1300 रुपये के स्तर को छू सकता है।