Hindi News

indianarrative

LIC का IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, 1 घण्टे में बिक गए 17 लाख से ज्यादा शेयर

LIC के आईपीओ ने खुलते ही धमाल मचाया!

एलआईसी का आईपीओ खुलते ही निवेशक आईपीओ खरीदने के लिए टूट पड़े और पहले एक ही घण्टे में 17 लाख से ज्यादा शेयर बिक चुके थे। एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन) का मेगा आईपीओआज बुधवार 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा। एलआईसीने आईपीओके लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है। अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं। एलआईसीके आईपीओका साइज 21,000 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू को लेकर निवेशकों में जमकर क्रेज रहा है। 2 मई को ऐकर निवेशकों ने भी इसे जबरदस्त रिस्पांस दिया था और कंपनी ने उनसे 5627 करोड़ रुपये जुटाए। सवाल यह उठता है कि एलआईसीके आईपीओमें पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा या नहीं। क्या अपर प्राइस बैंड 949 रुपये पर दांव लगाना चाहिए। जानते हैं एक्सपर्ट की क्या है इस पर सलाह।

ग्रे मार्केट में एलआईसीके शेयर का भाव घट गया है। यह 3 मई को 85 रुपये की तुलना में आज 65 रुपये पर आ गया है। जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव ग्रे माकेट में 90 रुपये पर पहुंच गया था। फिलहाल आज इश्यू खुलने के दिन यह 65 रुपये पर आ गया है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 1014 रुपये (949 + 65 = 1014) यानी 10 फीसदी से कम प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि शेयर की लिस्टिंग होने तक आगे ग्रे मार्केट के भाव में बदलाव देखने को मिलेगा।

विभन्न ब्रोक्रेज हाउसेस का कहना है कि प्रोडक्ट में आगे सुधार की उम्मीद है। वहीं आने वाले सालों में शेयरधारकों के खाते में सरप्लस के अधिक से अधिक ट्रांसफर से मौजूदा समय में लो लेवल से प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद है। इश्यू का वैल्युएशन आकर्षक है। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों और पॉलिसीधारकों के लिए 45 रुपये और 60 रुपये की छूट उनके लिए इस इश्यू को और अधिक आकर्षक बनाती है। इसलिए, एलआईसीके आईपीओमें सब्सक्राइब करने की सलाह है।

कुछ ब्रोकर्स का कहना है किसभी फैक्टर्स को ध्यान में रखें तो एलआईसीके आईपीओमें सब्सक्राइब करने की सलाह है। उनका कहना है कि वैल्युएशन के लिहाज से देखें तो अपर प्राइस बैंड पर एलआईसी1.1x एम्बेडेड वैल्यू पर प्राइस्ड है। यह पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है। आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए यहां से गिरावट सीमित नजर आ रही है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों को भी डिस्काउंट की पेशकश की गई है।

ब्रोकर्स का कहना  है कि भारत जैसे देश में अभी इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कम है, जिससे सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं। एलआईसीकी बात करें तो यह GWP और NBP के टर्म में मार्केट लीडर है। इससे सेक्टर में आने वाली ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा इसे मिलेगा। एक फैक्ट यह है कि एलआईसीमार्केट शेयर खो रहा है और साथ ही इंडस्ट्री से कम VNB मार्जिन है, लेकिन कंपनी ने दोनों में सुधार करने की अपनी योजना का संकेत दिया है। बीमा दिग्गज का लक्ष्य अपनी वेबसाइट पर अपने उत्पादों की प्रत्यक्ष बिक्री बढ़ाने और बैंक इंश्योरेंस पर अधिक ध्यान देकर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की है। इसके अलावा, कंपनी का फोकस नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स और प्रोटेक्शन प्लान के अपनी हिस्सेदारी में सुधार करने के साथ मार्जिन में सुधार करने पर है।