Hindi News

indianarrative

चुनाव के नतीजों के बाद Share Market में बंपर उछाल- 120 अंक ऊपर खुला Sensex

Share Market

Share Market: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद शेयर मार्केट (Share Market) में बहार आ गई है। सप्ताह के आखिरी कोरबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले। BSE का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Share Market) शुक्रवार को 120 अंकों की बढ़त के साथ 62,690 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक बढ़ कर 18662 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शेयर मार्केट में बहार
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंकों की बढ़त के साथ 62667 के स्तर पर था तो निफ्टी 27 अंक ऊपर 18636 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स और अडानी पोर्ट जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, इन्फोसिस और एचडीएफसी लाइफ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबा में BSR सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 160 अंक लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चुनिंदा बैंकों और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ। शुरूआत गिरावट के साथ हुई लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और एक समय यह 62,633.56 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 13 लाभ में जबकि 17 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 नुकसान में रहे।

इंटरनेशनल बाजार में उतार-चढ़ाव
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद घरेलू बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जिसकी वजह आर्थिक नरमी और फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका से वैश्विक बाजारों में गिरावट है। मंदी की आशंका से आईटी और मेडिसीन कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बाजार को समर्थन देना जारी रखा। वैश्विक बाजार में ये उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

यह भी पढ़ें- युवाओं को केंद्र सरकार का तोहफा,हर महीने मिलेंगे 3400 रुपये!जाने क्या है माजरा?