Hindi News

indianarrative

Infosysके सह-संस्थापक नीलेकणि का IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये का दान

Infosysके सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि

इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने संस्था के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अपनी मातृ संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये का दान दिया है।

नीलेकणी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए 1973 में इस संस्थान(IIT बॉम्बे) में प्रवेश लिया था।

एक प्रेस बयान के अनुसार, “इस दान का उद्देश्य विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और आईआईटी बॉम्बे में एक गहन तकनीकी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण करना है।”

आईआईटी के बयान में कहा गया है कि यह योगदान भारत में किसी पूर्व छात्र द्वारा किए गए सबसे बड़े दान में से एक है। उन्होंने पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये का योगदान दिया था, जो अब उनका कुल योगदान 400 करोड़ रुपये हो गया है।

नीलेकणि ने कहा,“आईआईटी-बॉम्बे मेरे जीवन में एक आधारशिला रहा है, मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया है और मेरी यात्रा की नींव रखी है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं, मैं आगे बढ़ने और इसके भविष्य में योगदान देने के लिए आभारी हूं।”